
टॉम क्रूज स्टारर 'मिशन इम्पॉसिबल' फिल्म फ्रैंचाइजी का क्रेज ऐसा है कि इस सीरीज की लेटेस्ट फिल्म को बाकी दुनिया के थिएटर्स से लगभग एक हफ्ता पहले भारत में रिलीज किया गया है. सीरीज की आठवीं फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: फाइनल रेकनिंग' शनिवार को थिएटर्स में रिलीज हुई और पहले ही दिन से इंडियन बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई के मिशन में लग गई.
टॉम क्रूज की फिल्म ने पहले ही दिन इंडिया में दमदार कमाई के साथ खाता खोला. शनिवार को जिस तरह फिल्म को शुरुआत मिली है उससे ये भरोसा बना है कि आखिरी 'मिशन इम्पॉसिबल' फिल्म के लिए जनता में काफी एक्साइटमेंट है. जिस सॉलिड तरीके से 'मिशन इम्पॉसिबल: फाइनल रेकनिंग' ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की है, अगर ये उसी हिसाब से आगे बढ़ती है तो इस फिल्म सीरीज की इंडिया में सबसे कमाऊ फिल्म भी बन सकती है.
'मिशन इम्पॉसिबल: फाइनल रेकनिंग' का इंडिया कलेक्शन
इस सीरीज की पिछली फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: डेड रेकनिंग' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 12.5 करोड़ की ओपनिंग की थी. अब रिपोर्ट्स बता रही हैं कि नई फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: फाइनल रेकनिंग' ने पिछली फिल्म के मुकाबले ठीकठाक बड़ी ओपनिंग की है. सैकनिल्क के अनुसार, लेटेस्ट फिल्म ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर 16.5 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. इंडिया में इन फिल्मों का क्रेज कैसा है इसका सबूत ये है कि पहले दिन की कमाई में इंग्लिश वर्जन का हिस्सा करीब 11 करोड़ रुपये रहा.
दूसरे दिन भी टॉम क्रूज की फिल्म दमदार तरीके से डटी रही और हल्की सी ग्रोथ के साथ 17 करोड़ रुपये कमाए. अब दो दिन में इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 33 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है.
इंडिया में 'मिशन इम्पॉसिबल' फिल्मों की कमाई
पहले दो दिन के दमदार परफॉरमेंस के साथ 'मिशन इम्पॉसिबल: फाइनल रेकनिंग' ने इंडिया में इस सीरीज की सबसे कमाऊ फिल्म बनने का दरवाजा भी खोल लिया है. टॉम क्रूज ने ईथन हंट का किरदार पहली बार 1996 में आई पहली 'मिशन इम्पॉसिबल' में निभाया था. इस फिल्म ने इंडिया में काफी दमदार कमाई की थी. तब हॉलीवुड फिल्मों के लिए भारत का फिल्म मार्किट बहुत ओपन नहीं था फिर भी इस फिल्म ने यहां बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया था. ये उस समय के हिसाब से बहुत सॉलिड कमाई थी. इसके बाद से हर 'मिशन इम्पॉसिबल' फिल्म की कमाई इंडिया में बढ़ती चली गई.
इस सीरीज की कमाई सबसे ज्यादा तब बढ़ी जब चौथी फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: घोस्ट प्रोटोकॉल' में बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर नजर आए. इसका असर तीसरी और चौथी फिल्मों के बीच कमाई में आए जंप से साफ नजर आता है.
सीरीज की पिछली फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: डेड रेकनिंग' ने इंडिया में करीब 119 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. इसके मुकाबले 'फाइनल रेकनिंग' की ओपनिंग करीब 6 करोड़ रुपये ज्यादा है. चूंकि लेटेस्ट फिल्म को मेकर्स ने आखिरी 'मिशन इम्पॉसिबल' फिल्म भी घोषित किया है इसलिए जनता में इस फिल्म का क्रेज भी पिछली फिल्मों के मुकाबले ज्यादा है.
टॉम क्रूज की फिल्म अगर हफ्ते के कामकाजी दिनों में बॉक्स ऑफिस पर दमदार बनी रही तो अगले वीकेंड में इसे एक बार फिर जंप मिलेगा जो कमाई को काफी ऊपर ले जाएगा. ऐसे में 'मिशन इम्पॉसिबल: फाइनल रेकनिंग' से भारत में इस सीरीज की सबसे कमाऊ फिल्म होने की उम्मीद की जा रही है. अब देखना है कि जनता में टॉम क्रूज की इस आइकॉनिक फिल्म सीरीज का क्रेज, इसे बॉक्स ऑफिस पर कितनी तगड़ी कमाई करवाता है.