टॉम क्रूज की 'Mission Impossible-8' भारत में कमाल कर रही है. अच्छी ओपनिंग के बाद फिल्म ने दूसरे दिन 30 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. फिल्म ने दूसरे दिन भी 16 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर 33 करोड़ अब कमा लिए. इस फिल्म ने 2025 में रिलीज हुईं सभी Marvel फिल्मों को पीछे छोड़ दिया ही. देखें मूवी मसाला.