
दुनिया के सबसे बड़े फिल्म स्टार्स में से एक टॉम क्रूज जब-जब अपनी आइकॉनिक फिल्म सीरीज 'मिशन इम्पॉसिबल' के साथ बड़े पर्दे पर नजर आते हैं, थिएटर्स में जमकर भीड़ जुटती है. इस सीरीज की उनकी लेटेस्ट फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: फाइनल रेकनिंग' यानी 'मिशन इम्पॉसिबल 8' बीते शुक्रवार दुनिया भर में रिलीज हुई.
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स बता रही हैं कि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड में इस फिल्म ने शानदार कमाई की है. भारत में 'मिशन इम्पॉसिबल: फाइनल रेकनिंग' बाकी दुनिया से करीब एक हफ्ते पहले, 17 मई को रिलीज हुई थी. पहले वीकेंड में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की थी, लेकिन दूसरे वीकेंड में जिस तरह इसकी कमाई स्लो हुई है, उससे 'मिशन इम्पॉसिबल' सीरीज के इंडियन रिकॉर्ड पर एक नया खतरा मंडराने लगा है. आइए बताते हैं कि मामला क्या है...
दूसरे वीकेंड में स्लो पड़ी 'मिशन इम्पॉसिबल 8'
पहले वीकेंड में 33 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन करके आ रही टॉम क्रूज की फिल्म, हफ्ते के कामकाजी दिनों में स्लो पड़ने लगी. पहले सोमवार से ही 'मिशन इम्पॉसिबल फाइनल रेकनिंग' का इंडिया कलेक्शन डबल डिजिट्स में पहुंचना बंद हो गया. हर दिन गिरता हुआ कलेक्शन शुक्रवार को 4 करोड़ से भी नीचे चला गया.
शनिवार को फिल्म की कमाई में जंप जरूर आया और कलेक्शन बढ़कर 7 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. लेकिन अब रिपोर्ट्स बता रही हैं कि रविवार को फिल्म की कमाई में कोई जंप नहीं आया और कलेक्शन एक बार फिर से 7 करोड़ ही रहा.
शनिवार के दिन रिलीज हुई 'मिशन इम्पॉसिबल: फाइनल रेकनिंग' के पहले वीकेंड कलेक्शन में केवल दो दिन की कमाई शामिल थी. जहां पहले वीकेंड में फिल्म की दो दिन की कमाई 33 करोड़ से ज्यादा थी, वहीं दूसरे वीकेंड के तीन दिनों में इसका कलेक्शन 18 करोड़ से भी कम है.
खतरे में 'मिशन इम्पॉसिबल' का इंडियन रिकॉर्ड
टॉम क्रूज स्टारर पहली मिशन इम्पॉसिबल फिल्म 1996 में रिलीज हुई थी. भारत में इस फिल्म ने 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जो उस समय एक सॉलिड कलेक्शन था. तब भारत में हॉलीवुड फिल्मों की पॉपुलैरिटी आज के मुकाबले बहुत कम थी.
'मिशन इम्पॉसिबल' सीरीज की हर नई फिल्म भारत में, पिछली फिल्म के मुकाबले ज्यादा कमाई करती आई है. भारत में इस फिल्म सीरीज की पिछली फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: डेड रेकनिंग' थी जो 2023 में रिलीज हुई थी. 119 करोड़ रुपये कमाने वाली ये फिल्म, भारत में सबसे कमाऊ 'मिशन इम्पॉसिबल' फिल्म है.
जाहिर सी बात है कि लेटेस्ट फिल्म से उम्मीद की जा रही थी कि ये पिछली फिल्म से भी ज्यादा कमाई करेगी. मगर जिस तरह Mission Impossible: Final Reckoning बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म कर रही है, इसके लिए आगे का सफर मुश्किल होता जा रहा है. टॉम क्रूज की फिल्म ने अभी तक 9 दिन में 72 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस हफ्ते के वर्किंग डेज में ये फिल्म शायद ही 85 करोड़ तक पहुंच पाए.
'मिशन इम्पॉसिबल 8' का तीन हफ्ते में 100 करोड़ तक पहुंच पाना भी फिलहाल मुश्किल नजर आ रहा है. 6 जून को जब अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर 'हाउसफुल 5' रिलीज होगी, तो इसके शोज और भी कम ओ जाएंगे. ऐसे में लेटेस्ट 'मिशन इम्पॉसिबल' फिल्म को, पिछली फिल्म के इंडिया कलेक्शन, 119 करोड़ तक पहुंचने के लिए किसी बड़े चमत्कार की जरूरत है.