अक्सर ऐसा देखा जाता है कि पत्नी जल्द से जल्द मां बनने को बेताब रहती है लेकिन यहां मामला उल्टा है. सिंगर मिरांडा लैंबर्ट और सिंगर ब्लैक शेल्टन इसलिए शादी तोड़ने जा रहे हैं क्योंकि शेल्टन पिता बनना चाहते हैं लेकिन उनकी बीवी मिरांडा मां बनने को राजी नही हैं.
एक सूत्र के मुताबिक, 'शेल्टन पिता बनने के लिए बेताब हैं, वहीं मिरांडा अभी अतिरिक्त जिम्मेदारियों में खुद को नहीं बांधना चाहतीं. वे कभी साथ नहीं रह पाए और शेल्टन चाहते थे कि दोनों पास और साथ रहें. वहीं, मिरांडा अपने करियर और ट्रैवेलिंग को ज्यादा महत्व देती हैं.'
सिंगर मिरांडा लैंबर्ट और सिंगर ब्लैक शेल्टन ने चार साल पहले शादी की थी.
इनपुट: IANS