scorecardresearch
 

सिंगर कर्टनी लव पर पेरिस में हमला

सिंगर कर्टनी लव कल पेरिस में टैक्सी ड्राइवरों और उबर ड्राइवरों की हड़ताल में फंस गयीं. एक वेबसाइट के मुताबिक 50 साल की सिंगर ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपने बारे में फैंस को जानकारी दी.

Advertisement
X
कर्टनी लव (फाइल फोटो)
कर्टनी लव (फाइल फोटो)

सिंगर कर्टनी लव कल पेरिस में टैक्सी ड्राइवरों और उबर ड्राइवरों की हड़ताल में फंस गईं. एक वेबसाइट के मुताबिक 50 साल की सिंगर ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपने उपर हमले की जानकारी फैंस को दी.

सबसे पहले उन्होंने अपनी उबर कार के शीशे की एक फोटो डाली जिसपर अंडे फेंके गए थे. फोटो के साथ उन्होंने लिखा, 'कान्ये वेस्ट...हमें वापस एयरपोर्ट जाना होगा.' प्रदर्शनकारियों ने हमारी कार पर हमला कर दिया. इंस्टाग्राम पर भी उबर कार की तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'मेरे जीवन का सबसे खौफनाक दिन. पेरिस में एयरपोर्ट पर उबर के खिलाफ टैक्सी ड्राइवरों की हड़ताल में हमला.

उन्होंने एक वीडियो पोस्ट की जिसमें उनकी कार के सामने उबर ड्राइवर और टैक्सी ड्राइवरों के बीच मार पीट हो रही थी. बाद में लव ने एक और तस्वीर पोस्ट की जिसमें दो लोग उन्हें वहां से बचा कर ले जा रहे थे.

इनपुट: PTI

Advertisement
Advertisement