scorecardresearch
 

सिंगर एश्ली सिंपसन और उनके पति ईवान ने किया वादा

सिंगर एश्ली सिंपसन और उनके पति ईवान रोज ने एक वादा किया है. शादी के बाद दोनो के बीच प्यार कम न हो इसके लिए दोनों ने रिलेशनशिप को इंट्रेस्टिंग बनाए रखने का वादा किया है.

Advertisement
X
एश्ली सिंपसन और  ईवान रोज (फाइल फोटो)
एश्ली सिंपसन और ईवान रोज (फाइल फोटो)

सिंगर एश्ली सिंपसन और उनके पति ईवान रोज ने एक वादा किया है. शादी के बाद दोनों के बीच प्यार कम न हो इसके लिए दोनों ने रिलेशनशिप को इंट्रेस्टिंग बनाए रखने का वादा किया है.

एक वेबसाइट के मुताबिक, 'एश्ली और ईवान ने एक दूसरे से यह वादा किया है कि अपने रिलेशनशिप को हमेशा मजेदार, दिलचस्प और रोचक बनाए रखेंगे.'

एश्ली और ईवान जल्द ही पेरेंट्स भी बनने वाले हैं. एश्ली की बहन जेसिका सिंपसन ने अपनी बहन के लिए घर पर बेबी शावर प्रोग्राम का आयोजन किया.

प्रोग्राम  में मौजूद एक मेहमान ने बताया, 'मौसम सुहावना था और घर पर प्रोग्राम की अच्छी तैयारी की गई थी. सब कुछ बहुत सुंदर लग रहा था. बहुत ठंड थी और बेबी शावर प्रोग्राम से कहीं ज्यादा वह एक पार्टी लग रही थी.'

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement