सिंगर एनरिके इग्लेसियस पर ट्रैफिक डिस्टर्ब करने और रद्द लाइसेंस के साथ गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है. इस साल मई में भी ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था.
फ्लोरिडा हाइवे ट्रैफिक पुलिस में दर्ज मामले के मुताबिक एनरिके कार चला रहे थे लेकिन पैट्रोलिंग गाड़ी के रोकने पर एनरिके चालक की सीट से झटके से पीछे की सीट पर चले गए जबकि उनके साथी जो चालक के साथ वाली सीट पर बैठे थे, वह झटके से चालक की सीट पर आ गए. हालांकि इसके बाद एनरिके पीछे की सीट से आगे चालक के साथ वाली सीट पर आ गए, दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
एनरिके पर बिना नुकसान ट्रैफिक डिस्टर्ब करने और रद्द लाइसेंस के साथ गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया. उनके साथी पर भी बिना नुकसान ट्रैफिक डिस्टर्ब का मामला दर्ज किया गया.
इनपुट: PTI