अमेरिकन सिंगर और ग्रैमी अवॉर्ड विनर टेलर स्विफ्ट के घर ट्रेसपासिंग के आरोप में 52 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया गया है. यह घटना टेलर के न्यूयॉर्क स्थित ट्रीबेका अपार्टमेंट में हुई. पेज सिक्स ने इस खबर की जानकारी देते हुए अपनी रिपोर्ट में बताया कि घटना शनिवार रात की है जब शख्स टेलर के घर में घुसने की कोशिश कर रहा था.
पुलिस के मुताबिक 52 वर्षीय इस आरोपी का नाम हैंक्स जॉनसन है. पुलिस को टेलर स्विफ्ट के घर घुसने की खबर मिलते ही रात 11 बजे से पहले वे टेलर के घर पहुंच गए और उन्होंने शख्स को अरेस्ट कर लिया. रिपोर्ट के मुताबिक हैंक्स का क्रिमिनल रिकॉर्ड भी है. इससे पहले वह 19 अक्टूबर (साल की जानकारी नहीं दी गई है) को किसी घटना को अंजाम देने के आरोप में अरेस्ट हो चुका है. जब हैंक्स को टेलर के घर से अरेस्ट किया गया उस वक्त उसके खिलाफ ओपन वारंट चल रहा था. NYPD ने बताया कि हैंक्स के खिलाफ ये वारंट इसलिए जारी किया गया था क्योंकि वह कोर्ट में चल रहे पुराने आरोप के मामले में 6 अप्रैल को पेश नहीं हुआ था.
सिंगर के अपार्टमेंट के नजदीक 100 करोड़ का टाउनहाउस
वहीं टेलर स्विफ्ट के जिस अपार्टमेंट में यह घटना हुई, उसे सिंगर ने 2018 में खरीदा था. 10 यूनिट वाली इस बिल्डिंग में सिंगर ने तीन अपार्टमेंट खरीदे हैं और ठीक इस अपार्टमेंट के नजदीक ही उनका 17 मिलियन यूएस डॉलर यानी 1,27,04,95,000 रूपये (127 करोड़) का टाउनहाउस है.
इन स्टार्स के घर भी हो चुकी है ऐसी घटना
टेलर स्विफ्ट से पहले अन्य कई सेलिब्रिटीज के घर में भी इस तरह की घटनाएं रिपोर्ट की गई हैं. इनमें शॉन मेंडिस, कमिला कमेलो, बेयॉन्से, काइली जेनर, किम कर्दाशियां, केंडल जेनर, प्रिंस हैरी-मेगन मार्कल के घर ट्रेसपासिंग की घटनाएं हो चुकी हैं.