scorecardresearch
 

ब्रिटनी स्पीयर्स ने बोरियत से बचने के लिए फैशन का लिया सहारा, यलो बिकिनी में किया डांस

इस वीड‍ियो को शेयर करते हुए ब्रिटनी ने लिखा- 'इस बार मुझे मेरा लेस और लेदर कैटसूट मिला...मैंने इन्हें कभी पहना नहीं है क्योंक‍ि...कहां पहनती इसे लेक‍िन इन्हें पहनना मजेदार है...जैसा कि मैंने कहा...मैं बोर हो चुकी हूं!!!फैशन के नाम'.

Advertisement
X
ब्रिटनी स्पीयर्स (Credit: Getty Images)
ब्रिटनी स्पीयर्स (Credit: Getty Images)

अमेर‍िकन सिंगरऔर पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स पिछले कुछ समय से अपनी डॉक्यूमेंट्री 'Framing Britney Spears' को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने अपनी डॉक्यूमेंट्री पर नाराजगी जताई, जिसके बाद फैंस उनका हालचाल जानने के लिए बेहद उत्सुक नजर आए. ब्रिटनी ने फैंस को अपनी सलामती के बारे में बताया और अब उनका एक और वीड‍ियो उनके हैप्पी मूड का सबूत दे रहा है. ब्रिटनी ने अपने फैशन को फ्लॉन्ट करते हुए एक मजेदार वीड‍ियो साझा किया है. 

इस वीड‍ियो को शेयर करते हुए ब्रिटनी ने लिखा- 'इस बार मुझे मेरा लेस और लेदर कैटसूट मिला...मैंने इन्हें कभी पहना नहीं है क्योंक‍ि...कहां पहनती इसे लेक‍िन इन्हें पहनना मजेदार है...जैसा कि मैंने कहा...मैं बोर हो चुकी हूं!!!फैशन के नाम'. वीड‍ियो में ब्रिटनी अलग-अलग कपड़ों में अपना जलवा दिखाती नजर आ रही हैं. सबसे पहले फ्लावर प्र‍िंटेड ग्रीन ड्रेस फिर ब्लैक स्क‍िनटाइट सूट, इसके बाद यलो बिकिनी और फिर लास्ट में पिंक फर ट्रॉप एंड ब्लैक स्कर्ट में ब्रिटनी कपड़े पहन साउथ कोर‍ियन सिंगर बैंड Blackpink के गाने पर डांस करती नजर आईं.

डॉक्यूमेंट्री देख 14 दिनों तक रोईं ब्रिटनी 

हाल ही में ब्रिटनी पर बनी डॉक्यूमेंट्री 'Framing Britney Spears' रिलीज हुई है. इस डॉक्यूमेंट्री को देख ब्रिटनी बेहद नाराज हुईं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए बताया कि वे अपनी डाक्यूमेंट्री देख 14 दिन तक रोई हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा- मेरी जिंदगी को लेकर हमेशा अटकलें लगाई जाती हैं, हर कोई मुझे जज करता है. मैंने पूरी डाक्यूमेंट्री नहीं देखी है लेकिन जितनी भी देखी, मुझे शर्म आई. मुझे गलत तरीके से दिखाया गया है. मैं दो हफ्तों तक रोती रही हूं. वहीं डाक्यूमेंट्री की डायरेक्टर ने कहा- हमने पूरी कोशिश की थी कि ब्रिटनी से बात हो सके, लेकिन हमें शक है कि उन तक हमारी सिफारिश पहुंची भी या नहीं. हमें उनसे कोई मदद नहीं मिली. 

Advertisement

प्रॉपर्टी को लेकर पिता से अनबन 

गौरतलब है कि ब्रिटनी पिछले साल अपने प‍िता के साथ प्रॉपर्टी को लेकर चल रहे कानूनी पचड़े के कारण भी सुर्खियों में रहीं. 12 साल पहले अपने पति से अलग होने के बाद से ब्रिटनी की तबीयत कुछ खास अच्छी नहीं रही. उनकी हालत को देखते हुए वित्तीय मामलों से जुड़े सारे फैसले उनके पिता को लेने का हक दे दिया गया. प्रॉपर्टी के इस मामले पर ब्रिटनी और उनके प‍िता के बीच अनबन चल रही है. 

 

Advertisement
Advertisement