scorecardresearch
 

वॉल्ट डिज्नी, वो शख्स जिसने जीते हैं सबसे ज्यादा ऑस्कर, कुल 59 बार हुए नॉमिनेट

सबसे ज्यादा ऑस्कर अवॉर्ड किसने जीते हैं जब ये प्रश्न उठता है तो उसका जवाब में या तो कैथरीन हेपबर्न का नाम आता है या तो मेरिल स्ट्रीप, जैक निकोलसन या डेनियल-डे-लेविस का नाम आता है. मगर एक शख्स ऐसा भी है जिसने इन सभी से बहुत ज्यादा ऑस्कर्स जीते हैं. उसके आस-पास भी कोई दूसरा शख्स नहीं भटकता. नाम है वॉल्ट डिज्नी.

Advertisement
X
वॉल्ट डिज्नी
वॉल्ट डिज्नी

ऑस्कर को एंटरटेनमेंट जगत में अवॉर्ड का महाकुंभ कहा जाता है. दुनियाभर की प्रतिभाओं का आकलन कितना चुनौतीपूर्ण होता होगा इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता. हर साल श्रेष्ठ फिल्मों और परफॉर्मेंस को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है. क्या हुआ जो कोरोना काल में पहले जैसे अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन नहीं किया जा रहा है मगर बावजूद इसके अवॉर्ड की महत्ता वैसी ही है.

हर एक कलाकार का ये सपना होता है कि उसे ऑस्कर अवॉर्ड मिल पाए. मगर सबके नसीब में ये अवॉर्ड होता भी नहीं है. सबसे ज्यादा अवॉर्ड किसने जीते हैं जब ये प्रश्न उठता है तो उसका जवाब में या तो कैथरीन हेपबर्न का नाम आता है या तो मेरिल स्ट्रीप, जैक निकोलसन या डेनियल-डे-लेविस का नाम आता है. मगर एक शख्स ऐसा भी है जिसने इन सभी से बहुत ज्यादा ऑस्कर्स जीते हैं. उसके आस-पास भी कोई दूसरा शख्स नहीं भटकता. नाम है वॉल्ट डिज्नी.

वॉल्ट इलियास डिज्नी का जन्म 5 दिसंबर, 1901 में यूएस के शिकागो में हुआ था. उन्हें बचपन से ही ड्रॉइंग करने का बहुत शौक था. उन्होंने बचपन से ही आर्ट क्लासेज ज्वॉइन कर ली थी और 18 साल की उम्र में वे एक इलस्ट्रेटर के तौर पर कंपनी में काम करने लगे थे. अर्ली 20s में वे अपने भाई रॉय के साथ कैलिफॉर्निया शिफ्ट हो गए और उन्होंने डिज्नी ब्रदर्स स्टूडियो खोला. साल 1928 को वॉल्ट ने कैरेक्टर मिक्की माउस डेवलप किया. यहीं से उनकी सक्सेस की शुरुआत हो गई. वॉल्ट एक प्रोड्यूसर, एक वॉइस ऑर्टिस्ट और एक एनिमेटर थे. युनाइटेड स्टेट्स में उन्हें एक कल्चरल आइकन के तौर पर जाना जाता है. स्नो व्हाइट एंड द सेवन ड्वार्फ्स, फैनटैसिया, डंबो, बांबी, Cinderella और मैरी पोपिंस शामिल हैं. 

Advertisement

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Disney (@disney)

जीते ढेर सारे ऑस्कर्स

वॉल्ट डिज्नी को करियर के दौरान 59 बार ऑस्कर अवॉर्ड की विभिन्न श्रेणियों के लिए नॉमिनेट किया गया और उन्होंने 22 बार ये अवॉर्ड अपने नाम किए. कॉम्पिटिटिव लेवल पर इतने ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाले वे एकलौते शख्स हैं. उनके बाद अवॉर्ड जीतने के मामले में म्यूजिशियन एलफर्ड न्यूमैन का नंबर आता है जिन्होंने कुल 9 ऑस्कर्स जीते. वहीं नॉमिनेशन्स की बात करें तो वॉल्ट डिज्नी के बाद सबसे ज्यादा नॉमिनेशन्स म्यूजिक डायरेक्टर जॉन विलियम्स को मिले. उन्हें 52 बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है.

 

Advertisement
Advertisement