scorecardresearch
 

मौत के करीब पहुंचकर टॉम क्रूज ने किए स्टंट, मिशन इम्पॉसिबल की शूटिंग नहीं थी आसान

हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज की मच अवेटेड फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग' की रिलीज डेट जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ रही है. हाल ही में इस फिल्म का 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुआ है.

Advertisement
X
एक्टर टॉम क्रूज
एक्टर टॉम क्रूज

हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज की मच अवेटेड फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग' की रिलीज डेट जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ रही है. हाल ही में इस फिल्म का 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुआ. इस प्रीमियर ने लोगों को स्टैंडिंग ओवेशन के लिए मजबूर कर दिया. जिसके बाद ऑडियंस ने पांच मिनट तक तालियां बजाई. टॉम क्रूज ने खतरनाक स्टंट, हेलीकॉप्टर पर एक्शन ने ऑडियंस को बांधे रखा. इस प्रीमियर के बाद टॉम क्रूज ने इस सीरीज में एक्शन सीन्स से लेकर अपने पुराने को दिनों को भी याद किया.

Advertisement

जब टॉम क्रूज़ ने अपनी जान जोखिम में डाल दी थी
British Film Institute (BFI) से बात करते हुए टॉम क्रूज़ ने बताया कि वे फिल्म सीरीज से कैसे जुड़े, हालांकि उन्होंने बताया कि उन्हें फिल्म बनाने के तरीके में ज़्यादा दिलचस्पी थी. मिशन: इम्पॉसिबल पहली फिल्म थी, जिसके लिए उन्होंने ऑफिशियली प्रोडक्शन का क्रेडिट लिया. टॉम ने कहा कि फिल्म मेकिंग का आइडिया उनके दिमाग में इसलिए आया क्योंकि उन्हें ऑरोजनिल टीवी शो का म्यूजिक काफी पंसद था. उन्हें लगा कि कोल्ड वॉर की स्पाय सीरीज को एक थ्रीलिंग, एक्शन से भरपूर फिल्म में बदलना अच्छा रहेगा. 

टॉम क्रूज ने बताया कि कैसे वो हमेशा एक एक्शन एक्टर रहे हैं और वे अपने हर सीन को रियल और रोमांचक बनाने के लिए स्टडी करते हैं. एक एक्शन सीन को याद करते हुए टॉम ने कहा कि 'वह लगभग अपने सिर में छेद कर बैठे थे.' उन्होंने एक चलती ट्रेन के सीन को याद किया जहां वह हेलीकॉप्टर से कूदने के बाद उसके ऊपर खड़े थे. कैमरे करीब थे, और ट्रैक के साथ पाइप थे. मैं सोच रहा था.. दोस्तों मैं जाऊंगा.. मैं उन पाइप से अपने सिर में छेद सकता था.' किसी ने भी ऐसी चीजों के बारे में उस समय नहीं सोचा था, क्योंकि टीम अभी भी सीख रही थी और एक्सपेरिमेंट कर ही थी.

Advertisement

टॉम क्रूज ने अपनी अलमारी में हार्नेस रखने का खुलासा किया
स्टंट में महारत हासिल के लिए क्रूज ने न केवल स्टंट सीखा बल्कि नजदीक से शॉट लेने के लिए कैमरा टीम के साथ मिलकर काम किया. उन्होंने खुलासा किया कि स्टंट प्रैक्टिस के लिए अपनी अलमारी में हार्नेस (सुरक्षा कवच) भी रखी. एक्टर ने कहा कि उस समय स्टंट के लिए उन्होंने जो हार्नेस पहनी थी, वह नई टेक्नोलॉजी थी. इसलिए टीम अभी भी यह पता लगा रही थी कि उन्हें कपड़ों के अंदर कैसे छिपाया जाए.

जानें कब रिलीज होगी फिल्म 
दुनिया भर में पॉपुलर बनाने वाली 'मिशन इम्पॉसिबल' फिल्म सीरीज की आखिरी फिल्म Mission: Impossible- The Final Reckoning थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. जहां यूएस और दुनिया भर में ये फिल्म 23 मई को रिलीज होगी, वहीं इंडिया में इसे 6 दिन पहले, 17 मई को रिलीज किया जा रहा है. दरअसल इंडिया में 'मिशन इम्पॉसिबल' का फैनडम और लास्ट फिल्म की जबरदस्त डिमांड देखते हुए मेकर्स ने इसे भारत में पहले रिलीज करने का फैसला लिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement