scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

शानदार पॉप स्‍टार शकीरा Happy Birthday

शानदार पॉप स्‍टार शकीरा Happy Birthday
  • 1/15
सिंगर, सॉन्‍ग राइटर, मॉडल, कोरियोग्राफर,  पॉप स्‍टार शकीरा का आज जन्‍मदिन है. शकीरा का जन्‍म 2 फरवरी 1977 को कोलंबिया में हुआ.
शानदार पॉप स्‍टार शकीरा Happy Birthday
  • 2/15
शकीरा और उनके प्रेमी फुटबॉल खिलाड़ी गेरार्ड पिक्वेगेरार्ड जल्द ही दूसरे बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं.
शानदार पॉप स्‍टार शकीरा Happy Birthday
  • 3/15
शकीरा और गेरार्ड जल्द ही यूनिसेफ (संयुक्त राष्ट्र बाल कल्याण संस्था) के लिए धन जुटाने के लिए 'वर्ल्ड बेबी शॉवर' शो को होस्‍ट करते नजर आएंगे.
Advertisement
शानदार पॉप स्‍टार शकीरा Happy Birthday
  • 4/15
अंतर्राष्ट्रीय पॉप स्टार शकीरा फेसबुक पर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सेलेब्रिटी भी हैं. उनके फेसबुक पेज को 10 करोड़ से ज्‍यादा लोगों ने लाइक किया है.
शानदार पॉप स्‍टार शकीरा Happy Birthday
  • 5/15
दस करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली शकीरा ने इस पल को और खास बनाने के लिए अपने प्रशंसकों के लिए फेसबुक पेज पर एक वीडियो भी जारी किया और सबको धन्यवाद भी कहा था.
शानदार पॉप स्‍टार शकीरा Happy Birthday
  • 6/15
शकीरा की सोशल मीडिया टीम अंग्रेजी, स्पैनिश, जर्मन, फ्रेंच और रूसी भाषाओं में पोस्ट डालती है.
शानदार पॉप स्‍टार शकीरा Happy Birthday
  • 7/15
शकीरा अपनी निजी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. फुटबॉलर ब्वॉयफ्रेंड जेराड पिक के साथ शकीरा की तस्वीर को सबसे ज्यादा शेयर किया गया है.
शानदार पॉप स्‍टार शकीरा Happy Birthday
  • 8/15
2013 में जब शकीरा मां बनने वाली थीं, तो उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड के साथ यह तस्वीर खिंचवाई थी और सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था. यह तस्वीर काफी पसंद की गई थी.
शानदार पॉप स्‍टार शकीरा Happy Birthday
  • 9/15
फुटबॉल वर्ल्ड कप के दौरान शकीरा फेसबुक पर काफी एक्टिव थीं. पिछले वर्ल्ड कप में उन्होंने थीम गाना 'वाका वाका' गाया था. 2014 फीफा की क्लोजिंग सेरेमनी में भी शकीरा ने परफॉर्मेंस दी थी. साल 2016 तक इस गाने को यूट्यूब पर करीब 1 अरब लोग देख चुके हैं.
Advertisement
शानदार पॉप स्‍टार शकीरा Happy Birthday
  • 10/15
शकीरा अंतर्राष्ट्रीय पॉप गायिका हैं. उनका जन्म 2 फरवरी 1977 को कोलंबिया में हुआ. 1990 में उन्होंने अपना पहला म्यूजिक एलबम रिलीज किया.
शानदार पॉप स्‍टार शकीरा Happy Birthday
  • 11/15
2001 में शकीरा ने पहला अंग्रेजी एलबम 'लॉन्ड्री सर्विस' रिलीज किया. इसका गाना 'वॉटएवर, वेनएवर' खूब पसंद किया गया.
शानदार पॉप स्‍टार शकीरा Happy Birthday
  • 12/15
महिलाओं के बीच शकीरा का क्रेज सबसे ज्यादा है. शकीरा के प्रशंसकों में 57 फीसदी महिलाएं हैं. इनमें से 58 फीसदी महिलाएं सिंगल हैं.
शानदार पॉप स्‍टार शकीरा Happy Birthday
  • 13/15
एक आंकड़े के मुताबिक शकीरा की हर तीन महिला प्रशंसक में एक का नाम मारिया है. वहीं हर 10 पुरुष प्रशंसकों में एक का नाम होजे है.
शानदार पॉप स्‍टार शकीरा Happy Birthday
  • 14/15
मेक्सिको सिटी, काइरो और इस्तांबुल में शकीरा के प्रशंसकों की तादाद सबसे ज्यादा है.
शानदार पॉप स्‍टार शकीरा Happy Birthday
  • 15/15
शकीरा एक बेटे की मां हैं. उसका नाम मिलान है. खबर है कि शकीरा दोबारा मां बनने वाली हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement