मुंबई में सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. करीना कपूर खान घर पर थीं, फिर भी सैफ को अस्पताल क्यों नहीं ले गईं? हमलावर कैसे घर में घुसा और कैसे भागा? पुलिस के बयान से कई नए सवाल खड़े हो गए हैं. घटना ग्यारहवीं मंजिल पर हुई थी. सैफ ने कहा कि करीना छोटे बेटे जहांगीर के साथ रुकीं. हमलावर की भागने की कहानी पर भी सवाल उठ रहे हैं. इस मामले में पुलिस जांच जारी है.