90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री ममता कुलकर्णी का जीवन रोमांचक मोड़ों से भरा रहा है. शाहरुख, सलमान, आमिर जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम करने वाली ममता ने करण अर्जुन, क्रांतिवीर जैसी हिट फिल्में दीं. फिर अपराध की दुनिया में प्रवेश किया और अब महामंडलेश्वर बनकर अध्यात्म की ओर मुड़ी हैं. क्या यह वास्तविक पश्चाताप है या फिर अपनी छवि सुधारने का प्रयास, यह सवाल लोगों के मन में है.