पिछले दिनों जब सलमान खान Mumbai Airport से टाइगर 3 के शूट के लिए निकल रहे थे तब एंट्रेस गेट पर एक CISF जवान ने जांच के लिए दबंग खान को रोका था. उस वक्त वहां पैपराजी भी मौजूद थे, इसलिए सलमान खान को गेट पर रोकने का नजारा कैप्चर हो गया. Bollywood Superstar Salman Khan को रोके जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. लोग CISF जवान की तारीफ करने लगे. लोग जवान को हीरो कहने लगे. खबर उड़ी कि Salman को रोकने वाले CISF के जवान को सजा मिली है, लेकिन CISF ने इस पर बड़ी बात कही है, देखिए