6वें परफेक्ट अचीवर्स अवॉर्ड 2021(6th Perfect Achievers Awards 2021) हाल ही में आयोजित किया गया. जहां टीवी जगत के कई सितारे पहुंचे. अवॉर्ड फंक्शन में अभिनेत्री नायरा बनर्जी, मालवी मल्होत्रा, पायल घोष, श्रद्धा दास, अलंकृता सहाय, वेरोनिका वानिज, उदय राजवीर, निकिता रावल सहित कई टीवी सितारों ने शिरकत की. जहां अभिनेत्री समा सिकंदर को बेस्ट इंस्पायरिंग कपल का अवॉर्ड मिला. इस खास मौके पर सास बहू और बेटियां की टीम भी वहां मौजूद थी. समा ने आजतक संवाददाता से बात करते हुए अपनी खुशी जाहिर की और अपने मंगेतर जेम्स से भी रूबरू करवाया. देखें पूरी बातचीत.