टीवी के पॉपलुर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' में प्तीक सहजपाल काफी मजबूत कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं. पहले तो इनका कनेक्शन अक्षरा सिंह के साथ बना था, लेकिन बाद में जब बिग बॉस ने सभी को अपना कनेक्शन बदलने की छूट दी तो इन्होंने नेहा भसीन संग अपना कनेक्शन बना लिया. हाल ही में प्रसारित हुए एक एपिसोड में प्रतीक सहजपाल अपने बचपन के कुछ डरावने किस्से बयां करते नजर आए. नेहा भसीन जिन्हें सुनकर थोड़ी भावुक हो गईं.
नेहा-प्रतीक ने बताए बचपन के किस्से
दोनों ही वॉशरूम एरिया में थे. ऐसे में प्रतीक ने अपने बचपन के दिनों की बात करनी शुरू की. पहले नेहा ने प्रतीक से कहा कि बतौर बच्चा मुझे कई टीचर्स ने बुली किया. इस पर पर्तीक ने नेहा से कहा कि जब मैं छोटा था तो मैं एक पंजाबी नहीं दिखता था. मैं पहाड़ी-नॉर्थ ईस्टर्न लुक में रहता था. मुझे मेरे लुक के चलते कई बच्चों ने स्कूल में बुली किया है.
इस पर नेहा ने एकदम कहा कि क्या तुम इसलिए थोड़ा गुस्से में आ गए थे, जब शमिता शेट्टी ने स्टेज पर कहा था कि तुम्हारा थोड़ा कोरियन लुक है? प्रतीक ने हामी भरते हुए कहा कि शमिता असल में कुछ और कह रही थीं, लेकिन बाद में उन्होंने टॉपिक बदलते हुए बात को पूरी तरह घुमा दिया और कहा कि मैं के-पॉप कल्चर की बात कर रही हूं. बता दें कि प्रतीक और नेहा की काफी जमती नजर आ रही है.
बिग बॉस में मिलने लगे दिल, प्रतीक सहजपाल संग शादी रचाना चाहती हैं मुस्कान
बता दें कि नेहा ने अपने केनक्शन मिलिंद गाबा को छोड़कर प्रतीक संग कनेक्शन बनाया. वहीं, प्रतीक ने अक्षरा सिंह बतौर कनेक्शन छोड़कर नेहा संग कनेक्शन बनाया. मिलिंद और अक्षरा दोनों ही अपने कनेक्शन से नाराज नजर आए थे. उनका कहना था कि दोनों का निर्णय गलत है. वहीं, हाल ही में जीशान खान को शो से एलीमिनेट किया गया है. टास्क के चलते जीशान और प्रतीक के बीच धक्का-मुक्की हो गई थी.