बॉलीवुड के बादशाह, किंग ऑफ बॉलीवुड, किंग खान व एसआरके के नाम से पुकारे जाने वाले शाहरुख खान दो नवंबर 2022 को अपना 57वां जन्मदिन मनाएंगे. उनका जन्म 2 नवंबर, 1965 को दिल्ली में एक साधारण परिवार में हुआ था. शाहरुख ने अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत एक अलग ही शोहरत और मुकाम पाया है. शाहरुख और दिलीप कुमार ही ऐसे दो अभिनेता हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता है. शाहरुख को भारत सरकार की ओर से हिंदी सिनेमा में अभूतपूर्व और अतुलनीय योगदान के लिए वर्ष 2005 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. देखें वीडियो.