scorecardresearch
 

'अल्लाह उनके गुनाहों को माफ करें, जन्नत में ऊंचा मुकाम दें' एक्ट्रेस Zaira Wasim की पिता के नाम दुआ

सोशल मीडिया पर जायरा ने जो तस्वीर शेयर की उसमें उनकी उम्र 2-3 साल की ही लग रही है. उनके पिता बैठे हुए हैं और वो खड़ी हैं. वो अपने पिता के गालों पर बहुत प्यार से किस करती नजर आ रही हैं. मंगलवार रात को जायरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पिता के निधन की जानकारी दी थी.

Advertisement
X
जायरा वसीम अपने पिता के साथ
जायरा वसीम अपने पिता के साथ

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस, जायरा वसीम एक बहुत बड़े दुख से गुजर रही हैं. जायरा के पिता का निधन हो गया है. मंगलवार रात को जायरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये दुखद खबर शेयर की. उन्होंने पिता के निधन की खबर शेयर करते हुए फैन्स से उनके लिए दुआ करने की रिक्वेस्ट की थी. 

अब जायरा ने इंस्टाग्राम अपने पिता के साथ, अपनी बचपन की फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में वो बड़े प्यार से अपने पिता के साथ खेलती नजर आ रही हैं. 

जायरा ने शेयर की पिता के साथ इमोशनल तस्वीर 
सोशल मीडिया पर जायरा ने जो तस्वीर शेयर की उसमें उनकी उम्र 2-3 साल की ही लग रही है. उनके पिता बैठे हुए हैं और वो खड़ी हैं. फोटो में जायरा अपने पिता के गालों पर बहुत प्यार से किस करती नजर आ रही हैं. 

फोटो शेयर करते हुए जायरा ने कैप्शन में हदीस से एक लाइन लिखी, जिसका अर्थ लगभग इस तरह है- 'हमारी आंखों से आंसू बह रहे हैं और हमारा दिल पीड़ा में है. मगर हम कुछ भी ऐसा नहीं बोलेंगे जो हमारे ईश्वर को प्रिय नहीं है.' 

जायरा ने आगे लिखा, 'मेरे पिता जाहिद वसीम का निधन हो गया है. प्लीज उन्हें अपनी प्रार्थना में याद रखिएगा और अल्लाह से उनकी कमियों को माफ करने, उनकी कब्र को सुकून बख्शने, उन्हें कष्ट से बचाने और उनका आगे का सफर आसान करने की दुआ कीजिएगा.' अपने पिता के लिए जायरा ने जन्नत की दुआ भी मांगी. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zaira Wasim (@zairawasim_)

मंगलवार को जायरा ने दी थी पिता के निधन की खबर 
अपने पिता के निधन की खबर शेयर करते हुए जायरा ने कहा था, 'जाहिद वसीम, मेरे पिता, इस दुनिया को छोड़ गए हैं. मैं सभी से आग्रह करती हूं कि अपनी दुआओं में उन्हें याद रखें और अल्लाह से उनके लिए माफी मांगे. दुआ करें कि अल्लाह उन्हें उनके गुनाहों के लिए माफ कर दें. उनकी कब्र को सहजता की जगह बनाएं और सजा से उन्हें बचाएं. उस दुनिया में उन्हें आराम से रहने दें. उन्हें जन्नत में ऊंची जगह दें.'

बता दें, 'दंगल' के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने वालीं जायरा वसीम ने आमिर के साथ फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' में भी काम किया था. इसके बाद वो प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर स्टारर 'द स्काई इज पिंक' में भी नजर आई थीं. अपनी सॉलिड एक्टिंग के लिए क्रिटिक्स और दर्शकों से खूब तारीफ पाने वाली जायरा ने जून 2019 में ऐलान किया था कि एक्टिंग छोड़ रही हैं. 

श्रीनगर की रहने वाली जायरा ने कहा था कि उनका एक्टिंग करियर, उनके धर्म और विश्वास के आड़े आ रहा है. फैन्स से सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें डिलीट करने की अपील करते हुए जायरा ने कहा था कि वो एक नई जिंदगी की शुरुआत कर चुकी हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement