scorecardresearch
 

Salman Khan की कमिटमेंट है सिंगल Main Chala, हीरोइन Pragya Jaiswal संग निभाया वादा

सलमान खान का ये गाना उनकी हालिया रिलीज फिल्म अंतिम के लिए बना था. पूरी शूटिंग होने के बाद जब फिल्म बनी तो मेकर्स को लगा कि ये सॉन्ग फिल्म की थीम को सपोर्ट नहीं कर रहा. फिर क्या था गाने को हटा दिया गया. जब ये बात इस गाने में सलमान की हीरोइन बनीं प्रज्ञा जायसवाल को पता चली तो उनका शॉक्ड होना बनता था.

Advertisement
X
प्रज्ञा जायसवाल-सलमान खान
प्रज्ञा जायसवाल-सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 22 जनवरी को रिलीज होगा सलमान का सिंगल सॉन्ग
  • साउथ की एक्ट्रेस संग दिखेगा रोमांस

अगर आप सलमान खान के सिंगल सॉन्ग 'मैं चला' को देख ये सोच रहे कि क्यों सलमान खान ये गाना कर रहे हैं, तो उसका जवाब आपको इस रिपोर्ट में मिलेगा. सलमान खान ने ही कहा है कि एक बार वो जो कमिटमेंट कर देते हैं तो अपने आप की भी नहीं सुनते. बस सलमान खान का सिंगल सॉन्ग इसी कमिटमेंट का नतीजा है, जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं.

क्या है सलमान खान के सिंगल करने की वजह?

चलिए बात को गोल गोल घुमाने की बजाय बताते हैं आपको असल वजह. सलमान खान का ये गाना उनकी हालिया रिलीज फिल्म अंतिम के लिए बना था. पूरी शूटिंग होने के बाद जब फिल्म बनी तो मेकर्स को लगा कि ये सॉन्ग फिल्म की थीम को सपोर्ट नहीं कर रहा. फिर क्या था गाने को हटा दिया गया. जब ये बात इस गाने में सलमान की हीरोइन बनीं प्रज्ञा जायसवाल को पता चली तो उनका शॉक्ड होना बनता था.

Deepika Padukone-Kourtney Kardashian ने पहनी सेम ड्रेस, किसके लुक ने किया इंप्रेस?
 

दबंग खान ने पूरी की कमिटमेंट

क्योंकि इस गाने से ही प्रज्ञा बॉलीवुड में डेब्यू कर रही थीं. वो भी सलमान खान के साथ. प्रज्ञा के इस डेब्यू को खराब ना करते हुए सलमान खान ने उनसे वादा किया था कि उनकी मेहनत जाया नहीं जाएगी. इसीलिए इस गाने को अलग से सिंगल के रूप में अब रिलीज किया जा रहा है. है ना कमाल की बात. सलमान खान की इस नेकदिली ने जरूर आपको भी इंप्रेस किया होगा.

Advertisement

Main Chala Teaser Out: लंबे बालों में Salman Khan का डिफरेंट लुक, साउथ एक्ट्रेस संग दिखा रोमांस
 

शुक्रवार को गाने का टीजर आया है. जिसमें प्रज्ञा के साथ सलमान खान की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली, 22 जनवरी को पूरा गाना रिलीज किया जाएगा. आखिरकार प्रज्ञा का स्क्रीन पर सलमान खान संग दिखने का सपना पूरा होगा. प्रज्ञा की बात करें तो वो तेलुगू मूवीज में काम करती हैं. सिंगल में चाहे प्रज्ञा साड़ी में दिख रहीं लेकिन असल में वे काफी बोल्ड हैं.

तो कल का इंतजार करें सलमान और प्रज्ञा के इस रोमांटिक गाने के लिए, जिसे गुरु रंधावा और यूलिया वंतूर ने गाया है.

 

Advertisement
Advertisement