बॉलीवुड में आने से पहले सारा अली खान की फिटनेस आज जैसी नहीं थी. वे बहुत हेल्दी हुआ करती थीं और खाने की भी शौकीन थीं. लेकिन एक्टर बनने के उनके सपने ने उन्हें आज इतना फिट बना दिया है कि कोई कह ही नहीं सकता कि सारा कभी मोटी हुआ करती थीं. हाल ही में सारा ने आरजे सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में वो बात बताई जो उनकी मां अमृता सिंह ने उन्हें एक्टर बनने की डिमांड्स को लेकर कहा था.
सारा ने अपनी ताकत और कमजोरियों पर राय से बात की शुरुआत की. वे कहती हैं- 'मैं अपनी मां के साथ रहती हूं जिन्होंने मुझे हमेशा आईना दिखाया है. जब मैं हेल्दी हुआ करती थी मेरी मां ने मुझसे कहा था- देखो टुन टुन का जमाना गया, अगर तुम्हें एक्टर बनना है जिसमें कोई बॉडी शेमिंग ना हो, तुम्हें अंदर से हेल्दी और स्लिम होना पड़ेगा. ये कोई घमंड की बात नहीं थी, ये मेरी हेल्थ के लिए दी गई नसीहत थी.'
वरुण धवन ने नताशा को किया Kiss, बोले- हट जा सामने से तेरी भाभी खड़ी है
Guru Randhawa-Nora Fatehi का डांस, 'मेरी रानी' का फर्स्ट लुक आया सामने
लव आज कल के फ्लॉप होने पर मां ने कही थी ये बात
इस इंटरव्यू में सारा ने अपनी फिल्म लव आज कल के फ्लॉप होने पर भी बात की. फिल्म के फ्लॉप होने पर भी सारा की मां ने उन्हें गाइड किया था. सारा कहती हैं- 'जब लव आज कल नहीं चली, तब उन्होंने मुझे दोबारा आईना दिखाया और कहा- मैं तुम्हारी मां हूं, तुम्हारी टीम तुम्हारी ही है, पर तुम अपने ऑडियंस के लिए फिल्म बना रही हो. अगर उन्हें तुम्हारा काम पसंद नहीं आ रहा, तो फिर तुम गलत जा रही हो. ये मेरे करियर के टर्निंग प्वॉइंट्स थे. मॉम वहां थी मेरा साथ देने के लिए पर बौद्धिक रूप से मुझे आगे बढ़ने में सहायता करने के लिए.'
24 दिसंबर को रिलीज हो रही अतरंगी रे
सारा अली खान जल्द ही फिल्म अतरंगी रे में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में सारा, अक्षय कुमार और धनुष की तिकड़ी दिखाई देगी. ये फिल्म 24 दिसंबर को रिलीज हो रही है.