scorecardresearch
 

Guru Randhawa-Nora Fatehi का डांस, 'मेरी रानी' का फर्स्ट लुक आया सामने

दोनों की जोड़ी पहले ही फैंस के दिल में जगह बना चुकी है और अब एक और बार ये ऑनस्क्रीन जोड़ी फैंस का एंटरटेनमेंट करने के लिए तैयार है. इस पेप्पी नंबर का लुक बेहद नया और दिलकश है जिसमें हम पॉपस्टार गुरु रंधावा को उनके सिग्नेचर स्वैग में देख सकते हैं.

Advertisement
X
गुरु रंधावा संग नोरा फतेही
गुरु रंधावा संग नोरा फतेही
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुरु रंधावा-नोरा फतेही का न्यू लुक
  • मेरी रानी का फर्स्ट लुक आया सामने

भूषण कुमार की टी-सीरीज के आगामी सॉन्ग 'डांस मेरी रानी' के साथ नोरा फतेही और गुरु रंधावा को एक बार फिर साथ आ रहे हैं. दोनों की जोड़ी पहले ही फैंस के दिल में जगह बना चुकी है और अब एक और बार ये ऑनस्क्रीन जोड़ी फैंस का एंटरटेनमेंट करने के लिए तैयार है. इस पेप्पी नंबर का लुक बेहद नया और दिलकश है जिसमें हम पॉपस्टार गुरु रंधावा को उनके सिग्नेचर स्वैग में देख सकते हैं.

नोरा फतेही का यूनिक अंदाज

वहीं अपने किलर डांस मूव्स के लिए मशहूर डांस क्वीन नोरा फतेही एफ्रो-क्वीन अवतार में सिजलिंग लग रही हैं. इस नए ट्रैक को गुरु रंधावा और जहरा एस खान ने अपनी आवाज से सजाया है. इसे रश्मि विराग ने लिखा है और तनिष्क बागची ने कंपोज किया है. इस वीडियो को टैलेंटेड बॉस्को लेस्ली मार्टिस द्वारा क्यूरेट, डिजाइन और डायरेक्ट किया गया है.गुरु रंधावा सिंपल शर्ट में नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ नोरा ब्राउन कलर की क नेट ड्रेस में बेहद यूनिक लग रही हैं. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

गुरु और नोरा इससे पहले नाच मेरी रानी गाने में साथ नजर आए थे. इस सॉन्ग को फैंस का बेशुमार प्यार मिला था और मौजूदा समय पर यूट्यूब में ऑरिजनल गाने को 580 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को भी भूषण कुमार द्वारा प्रोड्यूस किया गया था. दोनों कपिल शर्मा शो पर भी आए थे और साथ में सॉन्ग का प्रमोशन किया था. अब नाच मेरी रानी के बाद दोनों डांस मेरी रानी पर परफॉर्म करते नजर आएंगे. फैंस इस वीडियो सॉन्ग की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

Pawan Singh पर बरसे Khesari Lal Yadav- मंच पर दारू पीकर नहीं जाना चाहिए, सरेआम भिड़े सुपरस्टार्स

दोनों की दुनियाभर में है जबरदस्त फैन फॉलोइंग

ये तो जगजाहिर है कि नोरा फतेही और गुरु रंधावा दोनों ही सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. दोनों की इंडिया ही नहीं बल्कि दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. नोरा के मूव्स पर दुनिया दीवानी होती नजर आती है तो गुरु रंधावा के गाने भी पार्टीज में फेवरेट रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि दूसरी बार इस जोड़ी को फैंस से कैसा रिस्पॉन्स मिलता है. 

 

Advertisement
Advertisement