scorecardresearch
 

वरुण धवन ने नताशा को किया Kiss, बोले- हट जा सामने से तेरी भाभी खड़ी है

मगर उनके रिश्ते की बढ़ती उम्र और बदलते मायनों के बाद भी जो चीज सबसे ज्यादा खास है वो ये है कि दोनों की मासूमियत अभी भी बरकरार है. हाल ही में वरुण धवन ने नताशा संग डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे नताशा को किस करते भी नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
वरुण धवन और नताशा दलाल
वरुण धवन और नताशा दलाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वरुण-नताशा का रोमांस
  • तेरी भाभी गाने पर किया डांस
  • वीडियो में वरुण ने किया नताशा को किस

वरुण धवन और नताशा दलाला बॉलीवुड के साइलेंट कपल हैं. मतलब दोनों लाइमलाइट से खुद को दूर रखना पसंद करते हैं. दोनों के पब्लिक अपीयरेंस भी कभी-कभी ही देखने को मिलते हैं. कपल ने साथ में कई साल गुजारे हैं और अब वे साल 2021 में अपने रिश्ते की नई शुरुआत कर चुके हैं. मगर उनके रिश्ते की बढ़ती उम्र और बदलते मायनों के बाद भी जो चीज सबसे ज्यादा खास है वो ये है कि दोनों की मासूमियत अभी भी बरकरार है. हाल ही में वरुण धवन ने नताशा संग डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे नताशा को किस करते भी नजर आ रहे हैं.

वरुण धवन का वाइफ संग रोमांस 

वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर एक छोटी सी वीडियो क्लिप शेयर की है जिसमें वे नताशा दलाल संग रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं. जिस गाने पर क्यूट कपल डांस कर रहे हैं वो वरुण की फिल्म कुली नंबर 1 का है जिसका नाम है 'तेरी भाभी'. वरुण अपने इस पॉपुलर गाने पर डांस कर रहे हैं. डांस के एंड में वे नताशा के गाल पर किस करते भी नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में क्रिसमस ट्री है जिससे ये अंदाजा भी लगाया जा सकता है कि कपल क्रिसमस डे सेलिब्रेशन के लिए भी तैयारियां कर रहे हैं.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

वीडियो के साथ वरुण ने कैप्शन में लिखा कि- तेरी भाभी खड़ी है. मुझे इस रील में नताशा को इन्वॉल्व करने के लिए ये तक कहना पड़ा कि अगर वो साथ में डांस नहीं करेंगी तो वे किसी और के साथ इसपर डांस कर लेंगे. तब जाकर नताशा मानीं. वो शायद मेरे साथ कोई दूसरी रील ना करे मगर उसे पता है कि मैं इस गाने को कितना पसंद करता हूं. मैं काफी खुश हूं कि ये गाना रिलीज के एक साल बाद भी ट्रेंड कर रहा है.

Advertisement

टीवी की Anupama संग Sara ali khan का ChakaChak डांस, वीडियो वायरल

सारा अली खान ने किया रिएक्ट

कपल के इस गाने पर फ्रेंड्स और फैंस के काफी रिएक्शन्स भी आ रहे हैं. सारा अली खान ने इस वीडियो पर मल्टिपल इमोजीस शेयर किए. एक्टर मनीष पॉल ने इसपर हार्ट इमोजी शेयर किए. एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा कि- आपने नताशा को ये रील बनाने के लिए कैसे कन्विन्स किया. एक अन्य फैन ने लिखा- ओहो, असली भाभी के साथ पहला रील वीडियो. कई सारे फैंस इसे क्यूटेस्ट वीडियो भी कहते नजर आ रहे हैं. वरुण धवन और नताशा दलाल की बात करें तो कपल ने जनवरी, 2021 को सात फेरे लिए. दोनों की शादी में कोरोना वायरस के खौफ के चलते बेहद कम मेहमानों को बुलाया था.

Advertisement
Advertisement