scorecardresearch
 

हल्दी सेरेमनी में 'देसी गर्ल' गाने पर जमकर झूमे Vikrant Massey-Sheetal Thakur, वीडियो वायरल

विक्रांत और शीतल के प्री-वेडिंग फंक्शन्स की शुरूआत हो चुकी है. दोनों ही जिंदगी के नये पड़ाव में कदम रखने को तैयार हैं. फिलहाल उनकी हल्दी सेरेमनी का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. वीडियो में विक्रांत और उनकी गर्ल शीतल, प्रियंका चोपड़ा के देसी गर्ल गाने पर झूमते दिख रहे हैं.

Advertisement
X
विक्रांत मैसी, शीतल ठाकुर
विक्रांत मैसी, शीतल ठाकुर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शीतल के हमसफर बनेंगे विक्रांत
  • विक्रांत के प्री-वेडिंग फंक्शन की झलक

वेडिंग सीजन में कई बॉलीवुड सेलेब्स शादी के बंधन में बंध रहे हैं. एक तरफ फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर नये सफर को तैयार हैं. वहीं दूसरी ओर विक्रांत मैसी भी शीतल ठाकुर के हमसफर बनने के लिये रेडी हो चुके हैं. वैलेंटाइन डे के दिन विक्रांत और शीतल ने वर्सोवा वाले घर में रजिस्टर्ड मैरिज की थी. इसके बाद अब वो पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी करने जा रहे हैं. 

शुरू हुए प्री-वेडिंग फंक्शन 
विक्रांत और शीतल के प्री-वेडिंग फंक्शन्स की शुरूआत हो चुकी है. दोनों ही जिंदगी के नये पड़ाव में कदम रखने को तैयार हैं. फिलहाल उनकी हल्दी सेरेमनी का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. वीडियो में विक्रांत और उनकी गर्ल शीतल प्रियंका चोपड़ा के देसी गर्ल गाने पर झूमते दिख रहे हैं. 

Mithya Review: सस्पेंस, थ्रिलर, रिश्तों की डार्क कहानी है मिथ्या, हुमा कुरैशी-अवंतिका दसानी की दमदार परफॉर्मेंस

वीडियो में विक्रांत और शीतल हल्दी के रंग में रंगे दिखे. हल्दी सेरेमनी वीडियो में शीतल येलो कलर के आउटफिट में दिख रही हैं. वहीं विक्रांत कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. चंद सेकेंड के वीडियो में विक्रांत काफी खुश दिख रहे हैं. दिखना भी चाहिये, क्योंकि ये उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा इवेंट है. इसमें खुश नहीं होंगे, तो फिर कब होंगे. 

Advertisement

Bachchhan Paandey Trailer: भौकाल मचाने आ रहे 'बच्चन पांडे', होली पर होगा Akshay Kumar का खूनी खेल

2019 में हुई थी सगाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्रांत मैसी और शीतल की सगाई 2019 में ही हो गई थी, जिसमें सिर्फ चंद करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे. इस बारे में बात करते हुए विक्रांत ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि इस पर भी बात होगी, लेकिन सही समय आने पर. वैसे विक्रांत काफी छुपे रुस्तम निकले. चुपके-चुपरे सगाई कर ली और लोगों को कानों-कान खबर तक नहीं हुई. 

चलो बाकी सब बढ़िया है. हम विक्रांत और शीतल की खुशी में खुश हैं. दोनों को नये सफर की ढेर सारी बधाईयां. 

 

Advertisement
Advertisement