scorecardresearch
 

उर्वशी रौतेला सीख रहीं मार्शल आर्ट्स, बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस भी हैं इसमें एक्सपर्ट

उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वे अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए मार्शल आर्ट्स सीख रही हैं. उर्वशी सोशल मीडिया पर इस दौरान के फोटोज और वीडियोज भी शेयर कर रही हैं. मगर बॉलीवुड में उर्वशी ही नहीं कई सारी ऐसी एक्ट्रेस हैं जो इस विधा में पारंगत हैं. इंडस्ट्री में कई ऐसे बड़े नाम हैं जो इस लिस्ट में शामिल हैं.

Advertisement
X
उर्वशी रौतेला, प्रियंका चोपड़ा
उर्वशी रौतेला, प्रियंका चोपड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उर्वशी रौतेला सीख रहीं मार्शल आर्ट्स
  • बॉलीवुड की कई सारी एक्ट्रेस हैं इसमें एक्सपर्ट
  • ऐश्वर्या से लेकर दिशा पाटनी का नाम शामिल

बॉलीवुड इंडस्ट्री में पिछले एक दशक में कई सारे बदलाव हुए हैं. इस दौरान फिल्मों की स्क्रिप्ट से लेकर स्टार्स के रोल्स, कंटेंट की गुणवत्ता, एक्ट्रेस के पे स्केल समेत कई सारी चीजें शामिल हैं. पहले किसी फिल्म में एक एक्टर को एक्ट्रेस की तुलना में ज्यादा तवज्जो दी जाती थी. मगर अब ऐसा नहीं है. अब कंटेंट के हिसाब से एक एक्ट्रेस भी फिल्म में बराबर की महत्ता रखती है. यही वजह है कि पिछले कुछ समय में फिल्मों में आमतौर पर रोमांस तक खुद को सीमित रखने वाली एक्ट्रेस अब एक्शन सीन्स करती नजर आ रही हैं. उनकी फिटनेस का लेवल काफी इम्प्रूव हुआ है. 

हाल ही में उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वे अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए मार्शल आर्ट्स सीख रही हैं. उर्वशी सोशल मीडिया पर इस दौरान के फोटोज और वीडियोज भी शेयर कर रही हैं. मगर बॉलीवुड में उर्वशी ही नहीं कई सारी ऐसी एक्ट्रेस हैं जो इस विधा में पारंगत हैं. इंडस्ट्री में कई ऐसे बड़े नाम हैं जो इस लिस्ट में शामिल हैं.

दीपिका पादुकोण- मौजूदा समय में दीपिका पादुकोण इंडस्ट्री की सबसे वर्सेटाइल एक्ट्रेस में से एक हैं. फिल्म चांदनी चौक टू चाइना में वे अक्षय कुमार संग नजर आई थीं. इस दौरान उन्होंने मार्शल आर्ट्स सीखी थी. दीपिका काफी फिट हैं और वे हॉलीवुड फिल्म 'xXx: Return of Xander Cage' में भी एक्शन सीन्स कर चुकी हैं. अब ऐसी खबरें हैं कि बड़े बजट में बन रही शाहरुख खान की फिल्म पठान में भी दीपिका पादुकोण एक्शन सीन्स करती नजर आएंगी. 

Advertisement

 

प्रियंका चोपड़ा- प्रियंका चोपड़ा मौजूदा समय में सफलता का दूसरा नाम बन चुकी हैं. एक्टिंग के अलावा वे सिंगिंग में भी माहिर हैं. बॉलीवुड हो या हॉलीवुड, प्रियंका के चर्चे हर तरफ होते हैं और उन्हें दोनों ही इंडस्ट्री में प्रोजेक्ट्स मिलते रहते हैं. प्रियंका चोपड़ा काफी टैलेंटेड हैं और यही कारण है कि वे आज इस मुकाम पर हैं. प्रियंका चोपड़ा कई सारी एक्शन मूवीज के साथ जुड़ चुकी हैं. अपनी फिल्म बेवॉच के लिए उन्होंने मार्शल आर्ट्स सीखी थी. 

ऐश्वर्या राय बच्चन- यूं तो ऐश्वर्या दुनियाभर में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर हैं. अपने डांस मूव्स से उन्होंने सभी को दीवाना कर दिया है. मगर एक्ट्रेस छुपी रुस्तम भी हैं. कई सारी स्किल्स में ऐश्वर्या एक्सपर्ट हैं. एक्ट्रेस रजनीकांत संग फिल्म रोबोट में नजर आई थीं. इस फिल्म के लिए उन्होंने रामेश नाम के टीचर से मार्शल आर्ट्स सीखी थी. 

शिल्पा शेट्टी- शिल्पा शेट्टी इंडस्ट्री की सबसे फिट एक्ट्रेस हैं. वे सोशल मीडिया पर पॉजिटिविटी फैलाने के लिए मशहूर हैं. शिल्पा कई सारे वीडियोज के जरिए योग और प्राणायाम सिखाती नजर आती हैं. मगर बहुत कम लोगों को पता होगा कि उन्होंने मार्शल आर्ट्स भी सीखी हुई है. बचपन से ही उन्होंने कराटे सीखा है और इस विधा में वे ब्लैक बेल्ट होल्डर भी हैं. वे अपने बेटे वियान को भी मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग कराती हैं. 

Advertisement

ऐश्वर्या की फिल्म Ponniyin Selvan की शूटिंग खत्म, इस दिन होगी रिलीज

जैकलीन फर्नांडिस- बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. एक्ट्रेस फिटनेस फ्रीक हैं और डांस भी शानदार करती हैं. मगर शायद ही उनके फैंस इस बात से वाकिफ होंगे की जैकलीन ने मिक्स्ड मॉर्शल आर्ट्स भी सीखी है. रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान की फिल्म रेस 3 के लिए जैकलीन ने मार्शल आर्ट्स सीखी थी.

 

'बचपन से ही तेज दौड़ती है...' इस एक्ट्रेस की थ्रोबैक फोटो को आपने पहचाना?

दिशा पाटनी- दिशा पाटनी बॉलीवुड इंडस्ट्री में ट्रेंड सेटर एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल्स और स्टंट्स से फैंस को खूब इंप्रेस किया है. मार्शल आर्ट्स में भी वे ट्रेंड हैं. दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अपने शानदार स्टंट्स से फैंस को इंप्रेस कर जाती हैं. एक्शन करते हुए उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. यूथ के लिए वे एक इंस्पिरेशन से कम नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement