scorecardresearch
 

ऐश्वर्या की फिल्म Ponniyin Selvan की शूटिंग खत्म, इस दिन होगी रिलीज

देश भर में लॉकडाउन से मिली ढील के बाद से ऐश्वर्या ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी और अब एक्ट्रेस ने फिल्म की शूटिंग खत्म भी कर दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है. इसी के साथ उन्होंने ये भी बता दिया है कि फिल्म कब रिलीज होगी.

Advertisement
X
ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऐश्वर्या ने पूरी की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग
  • फिल्म का पोस्टर किया शेयर
  • बताया कब रिलीज होगी मूवी

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अब फिल्मों में कम नजर आती हैं मगर जब भी उनकी कोई फिल्म रिलीज होने वाली होती है उस दौरान जबरदस्त बज देखने को मिलता है. एक्ट्रेस पिछले कुछ समय से पोन्नियिन सेलवन फिल्म की शूटिंग में बिजी थी. देश भर में लॉकडाउन से मिली ढील के बाद से ऐश्वर्या ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी और अब एक्ट्रेस ने फिल्म की शूटिंग खत्म भी कर दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है इसी के साथ उन्होंने ये भी बता दिया है कि फिल्म कब रिलीज होगी. 

पोन्नियिन सेलवन की शूटिंग खत्म

ऐश्वर्या राय बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने मणि रत्नम की तमिल फिल्म पोन्नियिन सेलवन की शूटिंग पूरी कर ली है. इस दौरान उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर किया जिसमें एक राजशाही तलवार उलटी लटकी नजर आ रही है. तलवार काफी प्रचीन समय की डिजाइन की हुई है और विशेष लग रही है. इसी के साथ फिल्म को लेकर कुछ डिटेल्स भी शेयर की गई हैं. 

 

कोरोना काल में हुई शूटिंग

पोस्टर में लिखा है कि फिल्म की शूटिंग अब खत्म हो गई है. अब इसे 2022 की गर्मी में रिलीज किया जाएगा. इसका मतलब ये तो तय है कि फिल्म अगले साल गर्मी में रिलीज की जाएगी. बाकी वक्त के साथ इसकी एग्जेक्ट रिलीज डेट भी सामने आ जाएगी. बता कें कि ऐश्वर्या ने पुदुचेरी से इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी. इसके बाद हैदराबाद और फिर मध्य प्रदेश में शूटिंग की गई. सूत्रों की मानें तो शूटिंग सेट पर ऐश्वर्या के साथ कुल 400 जूनियर आर्टिस्ट थे. सभी ने दोनों डोज की वैक्सीन ली हुई थीं और उनका डेली बेसिस पर कोरोना का चेकअप भी होता था.

Advertisement

'बचपन से ही तेज दौड़ती है...' इस एक्ट्रेस की थ्रोबैक फोटो को आपने पहचाना?

किताब पर आधारित है फिल्म

मूवी की बात करें तो ये इसी नाम से कल्कि कृष्णमूर्ति द्वारा लिखी गई 1995 की नॉवेल पर आधारित है. फिल्म में ऐश्वर्या के अलावा विक्रम, तृशा कृष्णन, प्रकाश राज और जयम रवि समेत कई सारे स्टार्स शामिल हैं. पोन्नियिन सेलवन में ऐश्वर्या का डबल रोल है. शूटिंग के दौरान ऐश के साथ आराध्या और अभिषेक बच्चन भी गए हुए थे जहां उन्होंने आर सरतकुमार की फैमिली से मुलाकात की थी. इस दौरान की फोटोज भी खूब वायरल हुई थीं.

Advertisement
Advertisement