scorecardresearch
 

Heropanti 2 Box Office Collection Day 6: नहीं चली Tiger Shroff की 'हीरोपंती', KGF 2 के सामने टेके घुटने, हुई फ्लॉप

Heropanti 2 Box Office Collection Day 6: टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म हीरोपंती 2 ने पहले दिन 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया था. रिपोर्ट के मुताबिक, टाइगर की फिल्म ने छठे दिन 2.15 से 2.30 करोड़ का कलेक्शन किया. अनुमान है कि ओपनिंग वीक में फिल्म 25 करोड़ का कलेक्शन करे.

Advertisement
X
तारा सुतारिया-टाइगर श्रॉफ
तारा सुतारिया-टाइगर श्रॉफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हीरोपंती 2 में 6 दिन में कितनी कमाई की?
  • बॉक्स ऑफिस पर पिटी टाइगर की फिल्म
  • हीरोपंती 2 ने किया निराश

Heropanti 2 Box Office Collection Day 6: लो जी... एक और बॉलीवुड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई. क्रिटिक्स और पब्लिक से मिले मिक्स्ड रिस्पॉन्स के बावजूद टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की हीरोपंती काम नहीं आई. साउथ स्टार यश की फिल्म KGF-2 की सुनामी हीरोपंती 2 को ले डूबी. फिल्म के 6 दिन के कमाई के आंकड़े निराशाजनक हैं. 

नहीं चली टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती

टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म हीरोपंती 2 अप्रैल 29 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. पहले दिन फिल्म ने 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके  बाद से फिल्म की कमाई लगातार गिर ही रही है. छठे दिन फिल्म का भारत में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 21.65 करोड़ है. जहां KGF 2 ने पहले दिन हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. वहीं हिंदी फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन ही इससे कम बजट में सिमट रहा. 

Kartik Aaryan Dostana 2 exit: करण जौहर से क्यों टूटा दोस्ताना, फिल्म से क्यों किया गया बाहर? कार्तिक ने तोड़ी चुप्पी

फिल्म के कलेक्शन ने किया निराश

है तो ये अफसोस की बात. जिस तरह से रनवे 34 और हीरोपंती 2 बॉक्स ऑफिस पर पिटी हैं, उससे हिंदी फिल्मों के कंटेंट पर फिर से सवाल उठता नजर आ रहा है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, टाइगर की फिल्म ने छठे दिन 2.15 से 2.30 करोड़ का कलेक्शन किया. अनुमान है कि ओपनिंग वीक में फिल्म 25 करोड़ का कलेक्शन करे. मूवी का लाइफटाइम कलेक्शन 30 करोड़ के करीब होने का अनुमान है.

Advertisement

टाइगर की हीरोपंती 2 पिटने के बाद कई थियेटर्स में इसे केजीएफ 2 से रिप्लेस किया जा रहा है. हीरोपंती 2 के साथ रिलीज हुई रनवे 34 का भी यही हाल हुआ है. अजय देवगन के डायरेक्शन में बनी मूवी को क्रिटिक्स ने बेहद सराहा, लोगों ने भी तारीफ की, लेकिन क्या ही फायदा हुआ, फिल्म को थियेटर्स में तो दर्शक मिले ही नहीं.

'कंडोम बेच रही' Nushrratt Bharuccha के पीछे पड़े ट्रोल्स, कहने लगे D ग्रेड एक्ट्रेस

हीरोपंती 2 को अहमद खान ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म के पहले पार्ट हीरोपंती से टाइगर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. टाइगर की अपकमिंग फिल्म में विकास बहल की गणपत शामिल है. हीरोपंती के कलेक्शन के बारे में आपने जान लिया, अब ये भी बता दीजिए कि आपने ये फिल्म देखी या नहीं.

 

Advertisement
Advertisement