scorecardresearch
 

'टेनेट' के डायरेक्टर ने की डिंपल की तारीफ, अक्षय की खुशी का ठिकाना नहीं

अक्षय ने डायरेक्टर क्रिस्टोफर के नोट को भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने डिंपल की तारीफ में लिखा- 'मेरे पास शब्द नहीं हैं कि क्या बोलूं. आपके साथ काम करना बहुत ही शानदार रहा. प्र‍िया के किरदार को बखूबी निभाना बहुत ही कमाल का रहा. आपकी कौशल और मेहनत के लिए और टेनेट में अपनी प्रतिभा का योगदान करने के लिए धन्यवाद'.

Advertisement
X
डिंपल-क्रिस्टोफर नोलन-अक्षय कुमार
डिंपल-क्रिस्टोफर नोलन-अक्षय कुमार

हॉलीवुड मूवी 'टेनेट' भारत में रिलीज हो गई है. फिल्म में एक्ट्रेस डिंपल कपाड़‍िया ने शानदार काम किया है. उनके काम को देखते हुए फिल्म के डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन ने डिंपल की तारीफ की है. डायरेक्टर द्वारा मिली इस सराहना पर डिंपल ही नहीं बल्क‍ि उनके दामाद एक्टर अक्षय कुमार भी फूले नहीं समा रहे हैं. उन्होंने अपनी सासू मां के नाम एक प्यारा सा नोट लिखा है. 

अक्षय ने क्रिस्टोफर नोलन और डिंपल कपाड़‍िया की एक फोटो और क्रिस्टोफर द्वारा डिंपल को लिखे नोट का फोटो शेयर किया है. इसी के साथ अक्षय ने लिखा- 'ये रहा मेरा प्राउड सन-इन-लॉ वाला मोमेंट. क्र‍िस्टोफर नोलन ने 'टेनेट' की रिलीज की शाम डिंपल कपाड़‍िया को एक प्यारा सा नोट लिखा. अगर मैं उनकी जगह होता तो मैं उस जादुई लम्हें से हिल नहीं पाता. पर टेनेट में उन्होंने स्क्रीन पर अपना जादू बिखेर दिया, मैं इससे ज्यादा खुश और मां पर गर्व महसूस नहीं कर सकता'. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

देखें: आजतक LIVE TV

अक्षय ने डायरेक्टर क्रिस्टोफर के नोट को भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने डिंपल की तारीफ में लिखा- 'मेरे पास शब्द नहीं हैं कि क्या बोलूं. आपके साथ काम करना बहुत ही शानदार रहा. प्र‍िया के किरदार को बखूबी निभाना बहुत ही कमाल का रहा. आपकी कौशल और मेहनत के लिए और टेनेट में अपनी प्रतिभा का योगदान करने के लिए धन्यवाद'. 

Advertisement

ये हैं फ‍िल्म के कलाकार

टेनेट में रॉबर्ट पैट‍िन्सन और जॉन डेव‍िड वाश‍िंगटन लीड रोल में हैं. उनके अलावा डिंपल कपाड़‍िया, Elizabeth Debicki, Clemence Poesy, Aaron Taylor, Johnson, Michael Caine, Kenneth Branagh भी मूख्य भूमिका में हैं. मुंबई में भी फिल्म के कुछ हिस्सों की शूट‍िंग हुई है. 

 

Advertisement
Advertisement