scorecardresearch
 

थियेटर्स मे रिलीज 'सूरज पर मंगल भारी' को नहीं मिल रहे दर्शक, नाइट शोज कैंसिल

जिस दिन रात के शोज कैंसिल किए गए उस दिन बहुत कम लोग थे. थिएटर मालिकों ने 15 लोगों को अच्छा डिसकाउंट देने की बात कही थी लेकिन बावजूद इसके वे फिल्म देखने नहीं पहुंचे.

Advertisement
X
सूरज पर मंगल भारी का पोस्टर
सूरज पर मंगल भारी का पोस्टर

अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म सूरज पर मंगल भारी 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. मनोज बाजपेयी और दिलजीत दोसांझ स्टारर ये फिल्म सिनेमाघरों के खुलने के बाद रिलीज हुई पहली नई फिल्म है. सिनेमाघरों पर लगी पाबंदियों के हटने के बाद अब लोग थिएटर्स में जाकर इस फिल्म का मजा उठा रहे हैं.

हालांकि TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म पहले दिन कुछ खास बिजनेस नहीं कर सकी. इसके अलावा महाराष्ट्र के चर्चित मराठा मंदिर और गेटी थिएटर में रात के शोज हाल ही में कैंसिल कर दिए गए. जानकारी के मुताबिक, थिएटर्स का कहना है कि कम से कम 30 लोग होने पर ही शो चलाया जाएगा.

जिस दिन रात के शोज कैंसिल किए गए उस दिन बहुत कम लोग थे. थिएटर मालिकों ने 15 लोगों को अच्छा डिसकाउंट देने की बात कही थी. लेकिन बावजूद इसके वे फिल्म देखने नहीं पहुंचे. हालांकि ऐसा नहीं है कि सिर्फ रात के शोज की हालत बुरी रही. सुबह और शाम के शोज में भी गिने चुने लोग ही फिल्म देखने पहुंचे.

देखें: आजतक LIVE TV 

बात करें फिल्म की तो मनोज बाजपेयी व दिलजीत दोसांझ के अलावा इसमें फातिमा सना शेख, विजय राज, अनु कपूर समेत अन्य कई कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं. मनोज बाजपेयी ने फिल्म में कई रोल प्ले किए हैं जिनके चलते वह काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement