बिग बॉस 14 में अब तक 4 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स ने एंट्री मारी. इन चारों में से दो लोग बेघर हो गए हैं. नैना सिंह और शार्दुल पंडित शो से एविक्ट हो चुके हैं. अब बचे हैं अली गोनी और कविता कौशिक. अली इन सभी के मुकाबले बेहतर गेम खेल रहे हैं. चाहे वे बिग बॉस में लेट आए हों लेकिन शुरुआत से आए कंटेस्टेंट्स के बीच अली ने अपनी जगह बना ली है. वे शो के मजबूत खिलाड़ी बनकर उभरे हैं.
बैक टू बैक आउट हो रहे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स
अली तो शो में लंबा जाने वाले हैं. वहीं कविता कौशिक जो कि बिग बॉस से एविक्ट होने वाली पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट थीं. उन्होंने बेघर होने के बाद शो में फिर से एंट्री मारी. लेकिन दूसरी पारी में कविता का कॉन्फिडेंस पूरी तरह से हिला हुआ है. जबसे कविता ने दोबारा एंट्री मारी है वो कहीं गुम सी हैं. उनका दबंग अंदाज खो गया है.
ऐसे में अहम सवाल है कि क्या कविता भी नैना सिंह और शार्दुल पंडित की तरह जल्दी ही शो से चली जाएंगी? कविता को इस हफ्ते अली गोनी ने अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए नॉमिनेट भी किया है. कविता सेफ गेम प्ले कर रही हैं और शो को कंटेंट भी नहीं दे रही हैं. वे स्क्रीन पर तभी दिखती हैं जब वे एजाज खान पर हमला बोलती हैं. इसके अलावा कविता के पास कोई मुद्दा ही नहीं बचा.
कहना गलत नहीं होगा, अगर कविता ने अपने गेम में बदलाव नहीं किया तो वे जल्द ही शो से फिर से बाहर हो सकती हैं. बिग बॉस हिस्ट्री में शायद ये पहली बार ही होगा जब तीन हफ्तों से लगातार वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स शो से बाहर हुए हो. पहले कविता कौशिक, फिर नैना सिंह, अब शार्दुल पंडित.. अब अगले एविक्शन में कहीं फिर से कविता कौशिक का नंबर ना लग जाए...इससे पहले कविता को अपने गेम में यू-टर्न लाना होगा.