बिग बॉस के इस सीजन में ऐसा पहली बार देखने को जा रहा है कि एक साथ 6 कंटेस्टेंट नॉमिनेट किए गए हैं. निक्की, एजाज, जान, रुबीना, कविता, जैस्मिन इस हफ्ते नॉमिनेट किए गए हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि इनमें से कौन एलिमिनेट होता है और किसे ऑडिएंस गेम में आगे बढ़ने का मौका देती है. आइए जानते हैं क्या हैं अब तक के बिग बॉस 2020 के लेटेस्ट अपडेट्स.
कविता की नाम का जाप करें एजाज-
कविता ने शो में बातचीत के दौरान एजाज के बारे में बात करते हुए कहा कि वे पुरानी बातों से आगे ही नहीं बढ़ पा रहे हैं. उन्हें कविता ने उनके नाम की माला जपने की सलाह दी.
किसने काम किया ज्यादा-
अभिनव, रूबीना और जैस्मिन में इस बात को लेकर बहस देखने को मिली की बिगबॉस के घर में कौन कितना ज्यादा काम कर रहा है और कौन घर में कामचोरी कर रहा है इसे लेकर तानों के बीच में बहस देखने को मिली. रुबीना और अभिनव भी एक दूसरे से खफा नजर आए.
क्या दोस्त नहीं हैं निक्की-राहुल
गेम के दौरान जिस तरह से पिछले कुछ समय में निक्की और राहुल की नजदीकियां देखने को मिली हैं तबसे दोनों के रिश्ते को लेकर कुछ भी क्लियर नहीं है. जान से बेकअप के बाद निक्की की नजदीकियां राहुल के साथ बढ़ी हैं. मगर अभी भी राहुल और निक्की एक दूसरे को अपना दोस्त भी नहीं मानते हैं.
6 हफ्ते समाप्त, 6 चेहरे हुए नॉमिनेट
अली को कैप्टन होने के नाते ये राइट दिया गया कि वे 6 कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट कर सकते हैं. अली ने एलिमिनेशन राउंड के लिए कविता कौशिक, निक्की तंबोली, जान कुमार सानू, अभिनव, एजाज खान और रुबीना को नॉमिनेट किया.
अभिनव ने रुबीना को बचाया, राहुल हुए नॉमिनेट-
एक्टर अभिनव ने रुबीना को बचा एक बार फिर से साबित किया कि बिग बॉस के घर पर भी दोनों की भूमिका में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दोनों एक दूसरे को नॉमिनेट होने से बचाने की होड़ में लगे रहते हैं.
अंत में ये कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट
अंत में अभिनव शुक्ला, अली गोनी, पवित्रा पुनिया और राहुल वैद्य को छोड़कर सभी घरवाले नॉमिनेट हुए हैं. निक्की, एजाज, जान, रुबीना, कविता, जैस्मिन इस हफ्ते नॉमिनेट किए गए हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि इनमें से कौन एलिमिनेट होता है और किसे ऑडिएंस गेम में आगे बढ़ने का मौका देती है. मालूम हो कि पिछले हफ्ते शार्दुल पंडित एलिमिनेट किए गए थे.