scorecardresearch
 

सुपरस्टार रणबीर कपूर ने जमाई धाक, शाहरुख-सनी की फिल्मों से पहले 500 करोड़ क्लब में पहुंची 'एनिमल'

रणबीर कपूर की 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बहार लेकर आई है. 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई ये फिल्म अब भी लगातार जमकर कमाई कर रही है. पहले दो वीकेंड में शानदार कलेक्शन के बाद, तीसरे वीकेंड में भी रणबीर की फिल्म ने कमाई का शानदार सिलसिला जारी रखा. अब फिल्म ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

Advertisement
X
'एनिमल' में रणबीर कपूर
'एनिमल' में रणबीर कपूर

'एनिमल' ने रणबीर कपूर को बॉलीवुड का वो सुपरस्टार बना दिया है, जिसके लिए वो हमेशा से मजबूत दावेदारी पेश कर रहे थे. बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन से रिकॉर्डतोड़ कमाई के साथ शुरुआत करने वाले चेहरों में अब रणबीर का नाम भी शामिल है. संदीप रेड्डी वांगा के साथ रणबीर के कॉम्बिनेशन ने जनता को ऐसा क्रेजी बनाया है कि तीसरे वीकेंड में भी थिएटर्स में भीड़ लगातार बनी हुई है.
 
इस शानदार क्रेज का असर ये है कि 'एनिमल' के बाद एक रिकॉर्ड बनाए जा रही है. पहले दो वीकेंड में फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी और अब रविवार की ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि 'एनिमल' का तीसरा वीकेंड भी बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड कमाई लेकर आया. 

रविवार को 'एनिमल' की कमाई 
17वें दिन भी 'एनिमल' के शोज को अच्छी खासी ऑडियंस मिली. ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि शनिवार को 12.8 करोड़ के नेट कलेक्शन के बाद, रविवार भी फिल्म के लिए सॉलिड जंप लेकर आया. रणबीर की फिल्म ने अपने तीसरे रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 15-16 करोड़ रुपये की रेंज में कलेक्शन किया है. शुक्रवार को फिल्म ने नए वीकेंड की शुरुआत 8.3 करोड़ कमाकर की थी. 

तीसरे वीकेंड में 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर 36-37 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. दूसरे वीकेंड में कमाए 93.6 करोड़ के मुकाबले, तीसरे वीकेंड में आई कमी 60% के करीब ही है, जो आगे बढ़ती फिल्म के लिए आइडियल सिचुएशन है. 

शाहरुख की फिल्म से काफी पहले कमाए 500 करोड़ 
'एनिमल' ने शनिवार तक, भारत में 497 करोड़ रुपये के करीब कमाई कर ली थी. अब रविवार की कमाई के साथ फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन 512 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. इसी के साथ ये रणबीर के करियर की पहली फिल्म बन गई है जिसने 500 करोड़ का बिजनेस किया है. 

Advertisement

रणबीर की फिल्म ने 500 करोड़ का पहाड़ जैसा आंकड़ा तो पार किया ही, लेकिन इसने ये कमाल की स्पीड से किया है. इस शानदार आंकड़े तक पहुंचने में 'एनिमल' दूसरी सबसे तेज बॉलीवुड फिल्म है. ये 17 दिन में 500 करोड़ तक पहुंची है. शाहरुख खान की 'पठान' ने इस काम में 22 दिन लिए थे, जबकि 'गदर  को ये कमाल करने में 24 दिन लगे थे. इस मामले में सबसे तेज फिल्म शाहरुख खान की ही 'जवान' है जिसने 13 दिन में 500 करोड़ कमा लिए थे. 

रणबीर काफी समय से बॉलीवुड में सुपरस्टार स्टेटस के लिए दावेदारी पेश कर रहे थे, अब 'एनिमल' ने उनके सुपरस्टार स्टेटस को पक्का कर दिया है. 'एनिमल' ने सिर्फ तेजी से कमाई ही नहीं की, बल्कि शाहरुख की फिल्मों की स्पीड को मैच किया, जो कर पाना इस साल किसी भी फिल्म के लिए मुश्किल नजर आ रहा था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement