scorecardresearch
 

जब दुनिया को हंसाने वाले कॉमेडी एक्टर्स ने सीरियस रोल से किया हैरान, 'ज्विगाटो' में कपिल भी करेंगे कमाल?

कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. कॉमेडी के लिए पहचाने जाने वाले कपिल, फिल्म में एक सीरियस रोल निभाते नजर आ रहे हैं. 'ज्विगाटो' के ट्रेलर में लोग कपिल का नया अंदाज देखकर हैरान रह गए थे. आइए आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जो कॉमेडी के लिए पहचाने गए मगर सीरियस रोल में उनका काम बहुत दमदार था.

Advertisement
X
कपिल शर्मा (क्रेडिट: सोशल मीडिया)
कपिल शर्मा (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

सबसे पॉपुलर कॉमेडियन्स में से एक कपिल शर्मा अब बड़ी स्क्रीन पर अपनी नई फिल्म के साथ हाजिर हैं. शुक्रवार को कपिल की फिल्म 'ज्विगाटो' थिएटर्स में पहुंच चुकी है. डायरेक्टर नंदिता दास की इस फिल्म में कपिल अपनी कॉमेडियन वाली पहचान से बहुत अलग, एक सीरियस रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म में उनके साथ शहाना गोस्वामी भी हैं. 

'ज्विगाटो' में कपिल एक डिलीवरी बॉय का किरदार निभा रहे हैं, जो अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए बहुत संघर्ष कर रहा है. उसकी एक बीमार मां है, दो बच्चे हैं और एक पत्नी है. डिलीवरी ऐप का तामझाम और रेटिंग्स-रिव्यू के बीच उलझा कपिल का ये किरदार, लोगों को काफी अपील कर रहा है. 'ज्विगाटो' के रिव्यू और फिल्म पर जनता की राय सामने आने लगी है. फिल्म की इमोशनल कहानी में कपिल का काम लोगों को काफी पसंद आ रहा है. 

क्रेडिट: सोशल मीडिया

कॉमेडी से सीरियस रोल में आना एक ऐसा ट्रांजीशन है, जिसे अगर एक्टर अच्छे से निभाता है तो उसकी परफॉरमेंस बेहतरीन लगती है. कपिल की पिछली दोनों फिल्में 'किस किसको प्यार करूं' और 'फिरंगी' उनके कम्फर्ट जोन में ही थीं. दोनों फिल्मों में कपिल का किरदार कॉमेडी करता नजर आया था. मगर 'ज्विगाटो' के साथ वो अपने कम्फर्ट स्पेस से बाहर निकले हैं.

Advertisement

कपिल से पहले भी कई एक्टर्स ने ऐसा कमाल किया है. आइए बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्हें लोगों ने अधिकतर कॉमेडी करते देखा, लेकिन उन्होंने सीरियस रोल से दर्शकों के जज्बात और सिनेमा हॉल का माहौल बदल दिया. 

संजय मिश्रा 

क्रेडिट: सोशल मीडिया

'गोलमाल' 'धमाल' 'ऑल द बेस्ट' से लेकर 'फंस गए रे ओबामा' तक, संजय मिश्रा ने करियर में एक से बढ़कर एक कॉमेडी रोल्स निभाए हैं. लेकिन जब उन्होंने सीरियस रोल निभाए तो कई-कई बार लोगों को इमोशनल कर दिया. 'मसान' में बॉयफ्रेंड के साथ होटल में मिली बेटी के पिता के रोल में उन्होंने दर्शकों को भी भावुक कर दिया. 'कामयाब' 'कड़वी हवा' 'आंखों देखी' और हालिया रिलीज 'वध' जैसी फिल्मों में उन्होंने अपनी एक्टिंग की दूसरी साइड दिखाई, जहां कॉमेडी से वो बहुत दूर थे. 

पंकज कपूर 

क्रेडिट: सोशल मीडिया

टीवी के कल्ट कॉमेडी शो 'ऑफिस ऑफिस' में पंकज कपूर का निभाया मुसद्दीलाल का किरदार, कॉमेडी की एक्टर्स के लिए एक टेम्पलेट का काम करता है. उनके इस किरदार से कितने ही एक्टर्स ने कॉमिक टाइमिंग का हुनर सीखा. 'मकबूल' में पंकज को अब्बा जी के रोल में देखकर आज भी ये यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि इन्हीं एक्टर ने मुसद्दीलाल का भी किरदार निभाया है. इस किरदार के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड भी मिला. 'दस' में विलेन का रोल निभाने के लिए भी पंकज कपूर की बहुत तारीफ हुई थी. 

Advertisement

विजय राज 

क्रेडिट: सोशल मीडिया

बड़े पर्दे पर 'कौवा बिरयानी' जैसा ऐतिहासिक जुमला डिलीवर करने वाले विजय राज ने भी जमकर कॉमेडी रोल किए हैं. बल्कि विजय का ऑनस्क्रीन अवतार ऐसा है कि उन्हें स्क्रीन पर देखकर ही लगता है- 'अब कुछ मजेदार होगा'. 'गली बॉय' में उन्होंने रणवीर सिंह के ट्रेडिशनल सोच वाले, गुस्सैल पिता का रोल इतना बेहतरीन निभाया कि लोगों को उनके टैलेंट से प्यार हो गया. 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में उन्होंने ट्रांसजेंडर रजियाबाई का किरदार निभाकर एक बार फिर सभी को हैरान कर दिया.  

राजपाल यादव

क्रेडिट: सोशल मीडिया

ये एक नाम ऐसा है जो जॉनी लीवर की तरह कई सालों तक बॉलीवुड स्टाइल कॉमेडी का पर्यायवाची रहा है. कई साल ऐसे बीते हैं जब अक्षय कुमार से भी ज्यादा, राजपाल यादव स्क्रीन पर ज्यादा नजर आए हैं! 2007 में राजपाल ने फिल्म 'अंडरट्रायल' में एक कैदी का ऐसा रोल किया कि देखने वालों की रीढ़ में सिहरन दौड़ गई. इस रोल में वो अपने एक्टिंग टैलेंट की एक बिल्कुल अलग साइड के साथ नजर आए. 2022 में ही Zee5 की 'अर्ध' में क्रॉस-ड्रेसिंग कर के गुजारा करने वले एक स्ट्रगलिंग एक्टर का किरदार निभाया था, जिसे क्रिटिक्स ने खूब सराहा. 
 
सुनील ग्रोवर 

क्रेडिट: सोशल मीडिया

'द कपिल शर्मा शो' पर खुद कपिल से भी ज्यादा अगर किसी को पसंद किया गया तो वो सुनील ग्रोवर हैं. सुनील ग्रोवर ने टीवी पर कॉमिक किरदारों की एक पूरी लीगेसी बनाई है. इसमें डॉक्टर मशहूर गुलाटी, रिंकू भाभी और गुत्थी जैसे आइकॉनिक किरदार शामिल हैं. इन्हीं सुनील को अमेजन प्राइम के शो 'तांडव' में सैफ अली खान के सेक्रेटरी का ऐसा सीरियस रोल किया कि लोग उन्हें देखते ही रह गए. 'रेडी हो जा, अब पाप करना पड़ेगा' डायलॉग मारते सुनील को पहली बार स्क्रीन पर देखकर ही आप समझ जाते हैं कि जहां ये आदमी होगा, वहां कुछ भी खतरनाक हो सकता है. 
 
सतीश कौशिक 

Advertisement
क्रेडिट: सोशल मीडिया

हाल ही में दुनिया को अलविदा कहने वाले लीजेंड एक्टर सतीश कौशिक को लोग उनके कॉमेडी किरदारों के लिए ज्यादा याद करते हैं. 'मिस्टर इंडिया' में उनका कैलेंडर का किरदार तो आइकॉनिक है ही, इसके अलावा भी उन्होंने अनिल कपूर और गोविंदा के लीड रोल वाली फिल्मों में कई कॉमिक किरदार निभाए. लेकिन पिछले कुछ सालों से सतीश ने ओटीटी और फिल्मों में कुछ अच्छे सीरियस रोल किए. बेहद पॉपुलर सीरीज 'स्कैम 1992' और अमेजन प्राइम की सीरीज 'गिल्टी माइंड्स' में उनके निभाए ग्रे शेड वाले किरदार कमाल के थे.

 

Advertisement
Advertisement