scorecardresearch
 

थिएटर के दिनों में ऐसे दिखते थे शाहरुख खान, एक्टर की Unseen फोटो वायरल

शन‍िवार को एक ट्व‍िटर यूजर ने शाहरुख की यह अनदेखी तस्वीर साझा की थी. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में दुबले-पतले शाहरुख और संजय रॉय किसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर अपने साथ‍ियों संग नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर खूब सुर्ख‍ियां बटोर रहे हैं. हाल ही में उनकी एक तस्वीर काफी चर्चा में थी जिसमें एक्टर ने काम पर लौटने की बात कही थी. इस बीच किंग खान की एक और तस्वीर वायरल हो रही है. शाहरुख खान की यह आइकॉन‍िक तस्वीर पुराने दिनों की है जब वे थिएटर और प्ले में दिलचस्पी रखते थे. 

शन‍िवार को एक ट्व‍िटर यूजर ने शाहरुख की यह अनदेखी तस्वीर साझा की थी. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में दुबले-पतले शाहरुख खान और संजय रॉय किसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर अपने साथ‍ियों संग नजर आ रहे हैं. बता दें संजय रॉय अब एक इवेंट्स मैनेजमेंट कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. सोशल मीड‍िया पर इस फोटो के आने के कुछ समय बाद संजय रॉय ने तस्वीर से जुड़ी पुरानी यादों को एक बार फिर ताजा किया. 

संजय ने बताया कि ये तस्वीर उस समय की है जब वे डायरेक्टर बैरी जॉन के प्ले रफ क्रॉस‍िंग के लिए कलकत्ता (अब कोलकाता) रवाना होने वाले थे. सालों पुरानी शाहरुख की यह फोटो शायद ही किसी ने देखी हो. एक्टर के लिए तो यह तस्वीर है ही खास लेक‍िन उनके फैंस के लिए भी यह किसी तोहफे से कम नहीं है. 

Advertisement

Loki एक्टर टॉम हिडलस्टन ने शाहरुख खान को बताया अपना फेवरेट, किंग खान ने दिया ये रिएक्शन

ये था शाहरुख का पहला शो  

बता दें शाहरुख खान ने कुछ साल तक थ‍िएटर में काम करने के बाद टीवी की ओर रुख किया था. उन्होंने 1989 में फौजी सीर‍ियल से एक्ट‍िंग डेब्यू किया. फिर कुछ और सीर‍ियल्स में नजर आने के बाद फिल्म दीवाना से बॉलीवुड में एंट्री की. शाहरुख को पिछली बार 2018 की फिल्म जीरो में देखा गया था. अब लंबे अंतराल के बाद एक्टर पठान से कमबैक करने को तैयार हैं. 


 

Advertisement
Advertisement