scorecardresearch
 

ऐश्वर्या राय ने की थी फिल्म 'कुछ कुछ होता है' रिजेक्ट, एक्ट्रेस ने बताई वजह

शाहरुख, काजोल और रानी ने अपने किरदारों को कुछ कुछ होता है में बखूबी निभाकर एक अलग पहचान बनाई थी. लेकिन इन तीनों के फिल्म को साइन करने से पहले करण जौहर ने कई अन्य एक्टर्स को राहुल, अंजलि और टीना का रोल ऑफर किया था. इन्हीं में से एक थीं ऐश्वर्या राय. 

Advertisement
X
ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय

फिल्म कुछ कुछ होता है को बॉलीवुड की क्लासिक रोमांटिक फिल्मों में गिना जाता है. करण जौहर ने इस फिल्म से बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू किया था. इस फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म को लेकर ऐसा भी एक पल आया था, जब यह करण जौहर की सोच के मुताबिक नहीं बन पा रही थी. 

ऐश्वर्या राय को मिला था रोल का ऑफर

शाहरुख, काजोल और रानी ने अपने किरदारों को कुछ कुछ होता है में बखूबी निभाकर एक अलग पहचान बनाई थी. लेकिन इन तीनों के फिल्म को साइन करने से पहले करण जौहर ने कई अन्य एक्टर्स को राहुल, अंजलि और टीना का रोल ऑफर किया था. इन्हीं में से एक थीं ऐश्वर्या राय. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

ऐश्वर्या राय ने उस समय इंडस्ट्री में सिर्फ तीन ही फिल्में की थी और करण ने उन्हें टीना का रोल ऑफर किया था. लेकिन इस फिल्म को ऐश्वर्या राय ने यह सोचकर रिजेक्ट कर दिया गया था कि उन्हें लिंच डाला जाएगा. फिल्मफेयर के साथ इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने इस बारे में बात की थी. 

अमिताभ बच्चन के नाती ने इंस्टा से डिलीट की पुरानी फोटोज, शेयर की नई तस्वीरें

इस वजह से किया था ऐश्वर्या ने रोल को रिजेक्ट

Advertisement

उन्होंने कहा था, 'मैं कैच-22 सिचुएशन में थी. मेरे न्यूकमर होने के बावजूद मेरी तुलना सभी सीनियर एक्ट्रेसेज से होती थी. अगर मैं वो फिल्म करती तो लोग बातें बनाते कि देखो, ऐश्वर्या राय वही कर रही है जो उसने अपने मॉडलिंग के दिनों में किया है. उसके बाल स्ट्रैट हैं, उसने मिनी स्कर्ट पहनी है, वो कैमरा के लिए पाउट कर रही है. फिल्म के अंत में हीरो उस लड़की का हो जाता है जो असली इंसान जैसी थी. मुझे पता है कि अगर मैंने कुछ कुछ होता है की होती तो मुझे लिंच कर दिया जाता.'

बता दें कि करण जौहर ने टीना मल्होत्रा का रोल ट्विंकल खन्ना के लिए लिखा था. उन्होंने एक इवेंट में खुलासा किया था कि रानी मुखर्जी को फाइनल करने से पहले उन्होंने इस रोल का ऑफर ऐश्वर्या राय, उर्मिला मातोंडकर और तब्बू सहित कई एक्ट्रेसेज को दिया था. हालांकि सभी ने इस रोल को ठुकरा दिया था. करण जौहर ने कहा था, 'ऐश्वर्या ही वो दयालु इंसान थीं जिन्होंने मुझे वापस कॉल किया था.'

 

Advertisement
Advertisement