बॉलीवुड दर्शकों के फेवरेट एक्टर्स में से एक शाहिद कपूर दो साल बाद बड़े पर्दे पर फिल्म लेकर आ रहे हैं. कृति सेनन के साथ उनकी फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' इस शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. उनकी पिछली फिल्म 'जर्सी' थिएटर्स में 'KGF चैप्टर 2' की आंधी के बीच फंस गई थी और इसे बाद में ओटीटी पर आने के बाद दर्शकों ने पसंद किया.
आने वाले शुक्रवार को शाहिद और कृति की जोड़ी के पास बड़े पर्दे पर जनता को सॉलिड एंटरटेनमेंट देने का बेहतरीन मौका है. मजेदार बात ये है कि 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के साथ और कोई बड़ी फिल्म थिएटर्स में रिलीज नहीं हो रही. प्यार के सेलेब्रेशन वाले दिनों को लेकर आए वैलेंटाइन्स वीक के बीच आ रही इस फिल्म के पास ये पूरा मौका है कि ये जनता की फेवरेट बन जाए. फिल्म से अभी तक जो भी मैटेरियल सामने आया है, उसमें पर्याप्त वजहें हैं जो इसे जनता के दिलों में ही नहीं, बॉक्स ऑफिस पर भी हिट करवा सकती हैं...
एक अनोखी लव स्टोरी
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को मेकर्स शुरू से ही एक 'इम्पॉसिबल' लव स्टोरी बता रहे थे. ट्रेलर में नजर आया कि कृति इस फिल्म में एक रोबोट का रोल कर रही हैं, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बहुत आगे हैं. ये रोबोट देखने में एक बिल्कुल रियल लड़की है और ये लगातार इंसानों से ज्ञान भी बटोर रहा है.
शाहिद को इसकी बातें इतनी प्यारी लगती हैं कि उन्हें इससे प्यार हो जाता है. वैलेंटाइन्स वीक में रोमांटिक कंटेंट की खपत वैसे भी जनता में काफी होती है. ऐसे में इस तरह की अनोखी प्रेम कहानी तगड़ा माहौल बना सकती है.
एकदम फ्रेश लीड जोड़ी
शाहिद कपूर और कृति सेनन की जोड़ी पहली बार किसी फिल्म में साथ आ रहे हैं. करियर की शुरुआत में जनता के फेवरेट 'लवर बॉय' हीरो शाहिद कपूर, लंबे समय बाद इसी फिल्म में रोमांस करते नजर आने वाले हैं. नई एक्ट्रेसेज में जनता कृति को भी काफी पसंद करती है.
ट्रेलर में शाहिद और कृति की केमिस्ट्री काफी दमदार नजर आ रही है. रोबोट होने के नाते कृति के एक्सप्रेशन अलग रेंज में हैं और शाहिद तो नॉर्मल इंसान हैं. मगर गानों और ट्रेलर के सीन्स में इस जोड़ी की केमिस्ट्री काफी अनोखी लग रही है.
एक दशक बाद शाहिद का डांस
शाहिद कपूर ने बॉलीवुड के बेस्ट डांस करने वाले एक्टर्स में गिने जाते हैं. इस बात का सबूत जनता ने उनकी शुरूआती फिल्मों में खूब देखा है. ये अपने आप में बॉलीवुड फैन्स के लिए एक डिलाइट वाली चीज है. मगर क्या आपने ध्यान दिया है कि लंबे समय से शाहिद बड़े पर्दे पर डांस करते नहीं दिखे हैं! 2013 में आई 'आर राजकुमार' में शाहिद आखिरी बार उस तरह का ताबड़तोड़ डांस करते दिखे थे जिसके लिए लोग उनके फैन्स थे. अब 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में लवर शाहिद के साथ, डांसर शाहिद की भी बड़ी वापसी हो रही है.
बेहतरीन म्यूजिक
शाहिद-कृति की फिल्म का म्यूजिक पहले ही खूब पॉपुलर हो चुका है. सचिन-जिगर के कम्पोज किए इन गानों में रोमांस, चटपटापन और मौज वाला माहौल खूब है. फिल्म से 'अंखियां गुलाब', 'तुम से' और 'लाल पीली अंखियां' खूब सुने जा रहे हैं और यूट्यूब पर भी जनता इन्हें खूब देख रहे हैं. थिएटर में एक रोमांटिक म्यूजिकल कहानी वैलेंटाइन्स वीक में परफेक्ट मूड की गारंटी होती है.
फैमिली एंटरटेनमेंट
अनोखी लव स्टोरी होने की वजह से 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' यंग ऑडियंस को तो अपील कर ही सकती है. मगर इस फिल्म की सिचुएशन ऐसी है कि फैमिली ऑडियंस भी इसे खूब एन्जॉय कर सकती है. ट्रेलर में नजर आ रहा था कि शाहिद अपनी परफेक्ट रोबोट गर्लफ्रेंड को अपने घरवालों से मिलवाते हैं.
और अपने जवान लड़कों के लिए एक 'परफेक्ट लड़की' की तलाश में बचपन से ही जूझ रहे पेरेंट्स को अगर टेक्नोलॉजी से बनाई हुई इतनी परफेक्ट लड़की दिखेगी, तो उनका क्या हाल हो सकता है, ये भी ट्रेलर में नजर आ रहा है. ये सिचुएशन फैमिली ऑडियंस को सीट्स से बांधे रखने के लिए परफेक्ट है.
शुक्रवार को 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' रिलीज होगी. इसमें वो वजहें तो भरपूर हैं जो दर्शकों को थिएटर्स में खींच सकती हैं, बाकी मामला फिल्म के रिव्यूज और जनता के वर्ड ऑफ माउथ पर डिपेंड करेगा. अब नजरें इस बात पर रहेंगी कि शाहिद-कृति की फिल्म जैसी दिख रही है उतनी ही फन है या नहीं.