scorecardresearch
 

'तेज हैं शाहरुख, सलमान रखते हैं ख्याल', खान एक्टर्स केे मुरीद संजय लीला भंसाली, बोले- हर लाइन पर...

संजय लीला भंसाली ने शाहरुख और सलमान दोनों के ही साथ काम किया है. शाहरुख के साथ भंसाली की 2002 में देवदास आई थी. वहीं सलमान के साथ फिल्म मेकर ने 1999 में हम दिल दे चुके सनम की थी. दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी. 

Advertisement
X
संजय लीला भंसाली
संजय लीला भंसाली

फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली बॉलीवुड के सुपर खान्स यानी शाहरुख खान और सलमान खान को बेहद पसंद करते हैं. भंसाली बताते हैं कि दोनों एक्टर्स ही बेहद दिलचस्प पर्सनैलिटी वाले हैं. वो किसी को भी हंसा सकते हैं. दोनों की खास बातें डायरेक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताई. संजय लीला भंसाली ने बताया कि दोनों हर एक लाइन पर पंच मारते हैं. शाहरुख और सलमान हर चीज को करीने से ऑब्जर्व भी करते हैं. 

संजय लीला भंसाली ने शाहरुख और सलमान दोनों के ही साथ काम किया है. शाहरुख के साथ भंसाली की 2002 में देवदास आई थी. वहीं सलमान के साथ फिल्म मेकर ने 1999 में हम दिल दे चुके सनम की थी. दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी. 

तेज हैं सलमान-शाहरुख

पिंकविला से बातचीत में शाहरुख-सलमान के साथ काम करने के अनुभवों को शेयर करते हुए संजय बोले- दोनों बहुत ही फनी, चालाक और तेज हैं. उन दोनों की हर एक लाइन में ह्यूमर होता है. वो आपको हर पल हंसाने का हुनर रखते हैं. ऐसे ह्यूमर के लिए इंटेलिजेंस चाहिए होता है. और वो उन दोनों में ही बहुत है. सलमान ने एक बार मुझे मेरी ही फिल्मों पर कमेंट करते हुए कुछ बताया था. वो बोले थे- अगर कोई आपकी फिल्म देखे, मान लो, गैटी गैलेक्सी में ही अगर सब एकसाथ बैठकर आपकी फिल्म देख रहे हों, तो आप सिर्फ एक ही बार 'हुह' की आवाज सुनेंगे. आप अपनी फिल्मों में हंसने का अमाउंट सिर्फ इतना सा देते हो.

Advertisement

हमेशा फोन करते है सलमान

हालांकि संजय लीला भंसाली ने ये भी बताया कि सलमान ने उनका हमेशा साथ दिया है. वो एकलौते ऐसे एक्टर हैं जो आज भी उनके दोस्त हैं. भंसाली ने बताया कि सलमान उन्हें कॉल करते हैं. वो उनका ध्यान रखते हैं. भंसाली ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में कहा- हर तीन महीने में सलमान का कॉल जरूर आ जाता है. या फिर पांच महीने में भी. लेकिन वो इसलिए आता है, क्योंकि उन्हें मेरी फिल्मों की नहीं मेरी परवाह है. वो मेरी परवाह करते हैं. वो बोलते हैं ब्रो आपने मेरे साथ कई फिल्में की हैं उसकी परवाह नहीं है. आप ठीक हो? बस यही जानना है मुझे. 

भंसाली ने बताया कि सलमान के साथ उनके कई इशूज रहे हैं. लेकिन बावजूद इसके सब भुला कर वो उन्हें कॉल जरूर करते हैं और जब भी बात होती है, तो जहां से छूटी थी वहीं से शुरू की जाती है. 

बता दें, भंसाली सलमान के साथ इंशाअल्लाह फिल्म बनाने वाले थे लेकिन वो किसी कारण से बंद हो गई. फिलहाल इस फिल्म के फिर से बनने के कोई चांसेज नजर नहीं आ रहे हैं. सलमान भंसाली की सांवरिया में कैमियो भी कर चुके हैं. इस फिल्म से रणबीर कपूर और सोनम कपूर ने डेब्यू किया था.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement