scorecardresearch
 

सलमान खान की मां सलमा के जन्मदिन पर हेलेन ने किया डांस, Photos हुईं वायरल

सलमान खान की मां सलमा खान 80 साल की हो गई हैं. इस बर्थडे के सेलिब्रेशन पर सिंगर हर्षदीप कौर खास परफॉरमेंस देने पहुंचीं. हर्षदीप ने बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस हेलेन को डांस करने पर मजबूर कर दिया. सिंगर ने इस शाम की झलक सोशल मीडिया पर दी है. ये फोटोज वायरल हो गई हैं.

Advertisement
X
सलमान खान, मां सलमा खान, एक्ट्रेस हेलेन
सलमान खान, मां सलमा खान, एक्ट्रेस हेलेन

सलमान खान की मां सलमा खान 80 साल की हो गई हैं. सलमान के परिवार ने बुधवार शाम एक्टर का जन्मदिन मनाया था. इस मौके पर सिंगर हर्षदीप कौर खास परफॉरमेंस देने पहुंचीं. हर्षदीप ने गानों ने समां तो बांधा ही, साथ ही बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस हेलेन को नाचने पर भी मजबूर कर दिया. सिंगर ने इस शानदार शाम की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है.

सलमा के बर्थडे पर नाचीं हेलेन

चंडीगढ़ के आलीशान होटल में सलमा खान के जन्मदिन को सेलिब्रेट किया गया था. इस मौके पर उनके साथ बेटी अलवीरा, अर्पिता और एक्ट्रेस हेलेन मौजूद थीं. हर्षदीप कौर ने सभी के साथ अपनी फोटोज को शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'सलमा खान जि के लिए उनके 80वें जन्मदिन पर परफॉर्म करना बेहद स्पेशल रहा. अर्पिता खान शर्मा और अलवीरा ने बढ़िया होस्ट हैं. उन्होंने मुझे अपने परिवार के हिस्से जैसा महसूस करवाया. हेलेन जी से मिलना और उनके लेजेंडरी गानों पर उन्हें डांस कराना सही में जबरदस्त था. आप सभी का इतने प्यार के लिए शुक्रिया.'

सलमान खान, बॉलीवुड के फेमस स्क्रीनराइटर सलीम खान और उनकी पहली पत्नी सलमा खान के बेटे हैं. सलमा का असली नाम सुशीला चरक है, जिसे उन्होंने शादी के बाद बदला था. 1964 में सलीम और सलमा की शादी हुई थी. इस शादी से उन्हें सलमान के साथ-साथ अरबाज खान, सोहेल खान, अलवीरा खान और अर्पिता खान हुए. 1981 में सलीम ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर हेलेन से शादी की थी.

Advertisement

मां सलमा के सबसे करीब बड़े बेटे सलमान खान ही हैं. सलमान अक्सर ही मां के साथ समय बिताते और फोटोज शेयर करते हैं. कुछ समय पहले सलीम खान ने भी अपना 87वां जन्मदिन मनाया था. तब घर के सभी लड़कों को सलीम संग पोज करते देखा गया था. सभी लंच एन्जॉय करते नजर आए थे. 

2023 में धमाल करेंगे सलमान

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सलमान खान जल्द ही फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आने वाली हैं. एक था टाइगर फ्रेंचाइजी की इस फिल्म में उनके साथ एक बार फिर कटरीना कैफ नजर आएंगी. इसके अलावा सलमान, फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में उनका एकदम अलग लुक देखने को मिलेगा, जिसके चर्चे सोशल मीडिया पर खूब हो रहे हैं. इसी फिल्म से शहनाज गिल अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं.

 

Advertisement
Advertisement