
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' को थिएटर्स में रिलीज होने में अब केवल दो ही दिन बाकी हैं. फिल्म के गानों और ट्रेलर को जनता से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था साथ ही फिल्म की टीम ग्राउंड पर भी प्रमोशंस में जुटी हुई है. 'हाउसफुल 5' से अक्षय कुमार फैन्स की बहुत उम्मीदें जुड़ी हैं, जो पिछले कुछ सालों से बॉक्स ऑफिस पर अपने स्टारडम के कद को मैच करने वाली एक भी हिट नहीं दे पाए हैं.
उनकी पिछली फिल्म 'केसरी 2' ने जरूर कुछ बेहतर कमाई की. मगर जहां 'केसरी' ने 2019 में 154 करोड़ का बिजनेस किया था, वहीं इसका सीक्वल 100 करोड़ तक भी नहीं पहुंच पाया. लेकिन सिर्फ अक्षय कुमार ही नहीं हैं जिनकी 'हाउसफुल 5' से इतनी उम्मीदें जुड़ी हैं. इस फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला भी लॉकडाउन के बाद से ही स्ट्रगल का ऐसा दौर देख रहे हैं जिससे बाहर निकलने की छटपटाहट उन्हें बहुत हो रही होगी. इस दौर में साजिद के प्रोडक्शन में बनी कई फिल्में लाइन से फ्लॉप हो चुकी हैं.
एक बड़ी हिट के लिए तरस रहे नाडियाडवाला
1955 से फिल्में प्रोड्यूस कर रहे नाडियाडवाला परिवार से आने वाले साजिद नाडियाडवाला 'मुझसे शादी करोगी', 'किक' और 'छिछोरे' जैसी कई बड़ी हिट्स बॉलीवुड को दे चुके हैं. 'नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट' के बैनर तले साजिद ने इंडस्ट्री के तमाम बड़े नामों के साथ काम किया है. मगर लॉकडाउन के बाद से उनकी बनाई फिल्मों का हाल काफी बुरा रहा है.

जहां अक्षय कुमार के साथ उनका बड़ा प्रोजेक्ट 'बच्चन पांडे' बुरी तरह फ्लॉप रहा, वहीं रणवीर सिंह स्टारर '83' भी कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाई. जबकि '83' से सिर्फ साजिद को ही नहीं, इंडस्ट्री को भी बहुत उम्मीदें थीं. टाइगर श्रॉफ के साथ उनकी फिल्म 'हीरोपंती 2' डिजास्टर साबित हुई. साजिद के प्रोडक्शन में बनी 'सिकंदर' एक लंबे समय बाद सलमान खान के करियर में फ्लॉप फिल्म बनकर आई.
कार्तिक आर्यन के साथ साजिद की फिल्म 'चंदू चैंपियन' ने तारीफें तो बहुत बटोरीं मगर बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल करने में नाकाम रही. लॉकडाउन के बाद से साजिद की 8 फिल्में रिलीज हो चुकी है, जिनमें से 6 बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रहीं. इसमें उनकी एकमात्र कामयाब फिल्म कार्तिक आर्यन स्टारर 'सत्यप्रेम की कथा' रही, मगर ये भी बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट नहीं रही. जबकि नाडियाडवाला की वरुण धवन स्टारर 'बवाल' ओटीटी पर रिलीज हुई और इसे भी कुछ खास तारीफें नहीं मिलीं.
बहुत पुराना है अक्षय और साजिद का साथ
बतौर प्रोड्यूसर साजिद ने अपने करियर में अक्षय कुमार और सलमान खान के साथ खूब फिल्में की हैं. अक्षय संग उनका साथ 90s से चला आ रहा है. दोनों ने साथ में 'वक्त हमारा है', 'मुझसे शादी करोगी', 'हे बेबी', 'जान-ए-मन' और 'हाउसफुल' जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके बाद अक्षय और साजिद ने 'हाउसफुल' फ्रैंचाइजी के अलावा 'बच्चन पांडे' में कोलेबोरेट किया.

लॉकडाउन के बाद से साजिद के प्रोडक्शन हाउस से जिस तरह एक से बढ़कर एक फ्लॉप प्रोजेक्ट निकले हैं, उससे कोई भी प्रोड्यूसर जल्द ही पीछा छुड़ाना चाहेगा. सलमान खान के साथ साजिद की 'सिकंदर' एक ऐसी फिल्म थी, जिसका हर हाल में एक ठीकठाक कमाई करना लगभग तय नजर आ रहा था. लेकिन ये फिल्म इस कदर नाकाम रही कि बीते 14 सालों में सलमान की पहली फ्लॉप बन गई.
ऐसे में 'हाउसफुल 5' साजिद के लिए एक बड़ी फिल्म है क्योंकि ये एक कामयाब फ्रैंचाइजी से आने वाली फिल्म है, जिसकी पिछली फिल्में बड़ी हिट साबित हुई हैं. खाते में दर्ज हो रहीं फ्लॉप फिल्में सिर्फ बिजनेस ही खराब नहीं करतीं बल्कि प्रोड्यूसर की इमेज भी खराब करती हैं और उसके प्रोडक्ट में ऑडियंस का भरोसा घटने लगता है. अब देखना है कि अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' साजिद के लिए कुछ राहत लेकर आती है या नहीं.