scorecardresearch
 

करण जौहर की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे इब्राहिम अली खान! ऐसी है चर्चा

एक्टिंग डेब्यू से पहले इब्राहिम अली, करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को भी असिस्ट कर रहे हैं. इब्राहिम अली से इंप्रेस होकर करण ने उन्हें बतौर एक्टर लॉन्च करने का फैसला लिया है. हालांकि, अब तक इब्राहिम अली खान या करण जौहर की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

Advertisement
X
इब्राहिम अली खान, करण जौहर
इब्राहिम अली खान, करण जौहर

सरप्राइज... सरप्राइज... सरप्राइज...  सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं. काफी वक्त से इब्राहिम के बॉलीवुड डेब्यू की बात चल रही थी. लंबे इंतजार के बाद अब इब्राहिम अली के डेब्यू को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है.  

बॉलीवुड डेब्यू को तैयार इब्राहिम
सारा अली खान के बाद अब  इब्राहिम अली खान भी अपना एक्टिंग सफर शुरू करने को रेडी हो गये हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक,  बोमन ईरानी के बेटे कायोज एक फिल्म डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म की कहानी  डिफेंस फोर्स पर आधारित होगी और इसके लीड एक्टर इब्राहिम होंगे. वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर हैं. कहा जा रहा है कि 2023 से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी. 

एक्टिंग डेब्यू से पहले इब्राहिम अली, करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को भी असिस्ट कर रहे हैं. इब्राहिम अली से इंप्रेस होकर करण ने उन्हें बतौर एक्टर लॉन्च करने का फैसला लिया है. इसी के साथ फिल्म इंडस्ट्री में एक नये स्टार किड की एंट्री होने वाली है. हालांकि, अब तक इब्राहिम अली खान या करण जौहर की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. उम्मीद है कि जल्द ही इब्राहिम अली को लेकर आधिकारिक अनाउंसमेंट की जाएगी. 

Advertisement

बॉलीवुड से पहले ही हिट हैं इब्राहिम?
इब्राहिम अली खान बॉलीवुड से पहले ही सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. इब्राहिम को अकसर ही अपनी बहन और एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ इवेंट में स्पॉट किया जाता है. इसके अलावा वो सारा के साथ इंस्टाग्राम पर फनी वीडियो भी शेयर करते रहते हैं. इब्राहिम को सैफ अली खान की कॉर्बन कॉपी भी कहा जाता है.  

इब्राहिम अली के लुक्स और स्टाइल एकदम सैफ अली खान जैसा लगता है. सैफ और इब्राहिम जब भी साथ दिखाई देते हैं. इनके चाहने वालों का दिल खुश हो जाता है. सवाल ये भी है कि जिस तरह इब्राहिम सोशल मीडिया पर पॉपुलर हैं, क्या उसी तरह अपने बॉलीवुड डेब्यू से धमाल मचा पाएंगे. जानने के लिये आपको 2023 का इंतजार करना होगा. 

 

Advertisement
Advertisement