रणवीर सिंह हाल ही में मोरक्को में Marrakech International Film Festival अटेंड करने पहुंचे. एक्टर को इस फिल्म फेस्टिवल में Etoile d'Or अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. रणवीर अवॉर्ड मिलने के बाद जो स्पीच दी उसे सब सुनते रह गए. रणवीर ने अपने स्ट्रगल के दिनों की बातें शेयर की.