
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी के बाद कपल को हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. उन्हें बॉलीवुड स्टार्स तो विश कर रहे हैं, साथ ही कपल हो हॉलीवुड (Hollywood) से भी बधाइयां मिली है. अब हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस गैल गडोट (Gal Gadot) ने आलिया को शादी की शुभकामनाएं दी हैं. आलिया शादी के बाद लगातार अपनी वेडिंग और प्री-वेडिंग फोटोज शेयर कर रही हैं. सोशल मीडिया पर आलिया द्वारा शेयर की गई फोटो पर गल का कमेंट आया है.
आलिया को खास कोस्टार ने किया विश
आलिया ने हाल ही में अपनी मेहंदी सेरेमनी की फोटोज शेयर कीं. इन फोटोज में वे काफी खूबसूरत नजर आईं. दोनों कपूर और भट्ट फैमिली ने मेहंदी सेरेमनी में खूब एंजॉय किया. आलिया ने रणबीर की भी एक इमोशनल फोटो शेयर की जिसमें वे अपने पिता ऋषि कपूर की फोटो हाथ में लिए हुए नजर आए. इन्हीं फोटोज पर गैल का कमेंट आया है. उन्होंने हार्ट इमोजी शेयर किया है और कॉन्ग्रेचुलेशन्स लिखा है. गल के अलावा फोटोज पर अनुष्का रंजन, जैकलीन फर्नांडिस, मनीष मल्होत्रा, जोया अख्तर और सोफी चौधरी समेत कई स्टार्स ने विश किया है.

बता दें कि बॉलीवुड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) में शानदार रोल प्ले करने के बाद अब आलिया भट्ट हॉलीवुड की तरफ रुख कर रही है. वे नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज हार्ट ऑफ स्टोन में नजर आएंगी. इसमें उनके साथ गैल गडोट भी होंगी. अभी शूटिंग शुरू भी नहीं हुई है लेकिन जल्द ही आलिया इस प्रोजेक्ट की कास्ट के साथ जुड़ जाएंगी.
रिसेप्शन में पहुंचे शाहरुख खान
दरअसल आलिया और रणबीर पहले हनीमून ट्रिप की प्लानिंग कर रहे थे. लेकिन वर्क फ्रंट को ध्यान में रखते हुए कपल ने अपने हनीमून प्लान्स को आगे के लिए शिफ्ट कर दिया. कपल ने 14 अप्रैल को शादी की और 16 अप्रैल को वास्तु में ही कपल का रिसेप्शन हो गया. रिसेप्शन में शाहरुख खान (Shahrukh Khan), अयान मुखर्जी, शकुन बत्रा, अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), करण जौहर, लव रंजन और श्वेता बच्चन नंदा समेत कई सारे स्टार्स नजर आए.