scorecardresearch
 

Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding: न्यूलीवेड रणबीर-आलिया का जबरदस्त डांस, शादी के बाद 'छैय्या छैय्या' पर थिरके

शादी की आफ्टर पार्टी से सामने आए वीडियो में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दिल खोलकर नाचते नजर आ रहे हैं. वीडियो में शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा का फेमस गाना छैय्या छैय्या चल रहा है. इस जबरदस्त गाने पर आलिया और रणबीर कदम से कदम मिलाते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रणबीर-आलिया ने किया छैय्या छैय्या पर डांस
  • कपल का वीडियो हुआ वायरल

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी से लगातार नए फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं. इस इंटिमेट शादी में कपूर और भट्ट परिवार ने शिरकत की थी. साथ ही कपल के करीबी दोस्त भी शादी में पहुंचे थे. आलिया और रणबीर की शादी का फंक्शन दो दिनों तक चला. पहले दिन 13 अप्रैल को दोनों की मेहंदी और संगीत का फंक्शन हुआ तो वहीं दूसरे दिन 14 अप्रैल को हल्दी सेरेमनी के बाद दोनों ने शादी कर ली. अब आलिया और रणबीर शादी की आफ्टर पार्टी का वीडियो सामने आया है. 

रणबीर-आलिया ने किया छैय्या छैय्या पर डांस 

इस वीडियो में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दिल खोलकर डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा का फेमस गाना छैय्या छैय्या चल रहा है. इस जबरदस्त गाने पर आलिया और रणबीर कदम से कदम मिलाते नजर आ रहे हैं. रणबीर कपूर का डांस वीडियो में देखने लायक है. उन्हें छैय्या छैय्या गाने के सभी स्टेप्स याद हैं और उन्हें बिल्कुल शाहरुख खान की तरह वीडियो में डांस करते देखा जा सकता है. 

Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding: क्या आलिया भट्ट ने शादी के लिए कॉपी किया कंगना रनौत का लुक?

फैंस हुए रणबीर के डांस पर फिदा 

रणबीर और आलिया इस वीडियो में ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं. दोनों ने पिंक कलर के आउटफिट पहने हैं. आलिया भट्ट ने पिंक कलर के खूबसूरत सूट को पहना है तो वहीं रणबीर कपूर व्हाइट कुर्ते-पायजामे के साथ पिंक नेहरू जैकेट पहने नजर आ रहे हैं. वीडियो में कई वेडिंग फोटोग्राफर्स को कपल की फोटोज लेते और वीडियो बनाते देखा जा सकता है. फैंस इस वीडियो को देखने के बाद काफी खुश हैं. रणबीर कपूर के डांस से लेकर कपल की सिंपल सेरेमनी की तारीफ फैंस कर रहे हैं.

Advertisement

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt ने की शादी, इंटरनेट पर यूजर्स ने लिए मजे, वायरल हुए फनी मीम्स

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी के चर्चे लंबे समय से हो रहे थे. कपल ने शादी का ऐलान खुद से नहीं किया था. हालांकि मेहंदी सेरेमनी के बाद नीतू कपूर ने सामने आकर इस बात को ऑफिशियल कर दिया था कि रणबीर और आलिया, 14 अप्रैल को शादी कर रहे हैं. इस शादी में करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, पूजा भट्ट, सोनी राजदान, नव्या नवेली नंदा के साथ-साथ कपूर और भट्ट फैमिली के अन्य सदस्य शामिल हुए. इसके अलावा आलिया और रणबीर के दोस्तों ने भी शादी में शिरकत की थी. करण जौहर और अयान मुखर्जी, आलिया को दुल्हन के जोड़े में देखकर बेहद इमोशनल भी हो गए थे. 

 

Advertisement
Advertisement