scorecardresearch
 

घर, गाड़ी, ऑफिस सब ग‍िरवी रखकर ऋतिक को राकेश रोशन ने किया था लॉन्च, बेटी ने बताया

हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनैना ने बताया कि जब पापा राकेश रोशन, भाई ऋतिक रोशन को लॉन्च करने वाले थे, तब वो कर्ज में डूब गए थे. घर, गाड़ी और ऑफिस तक उन्होंने गिरवी रख दिए थे. राकेश रोशन ने परिवार के लिए बहुत त्याग किए. 

Advertisement
X
सुनैना रोशन, ऋतिक रोशन, राकेश रोशन
सुनैना रोशन, ऋतिक रोशन, राकेश रोशन

राकेश रोशन की लाडली बेटी सुनैना रोशन ने पर्सनल लाइफ में काफी तरक्की की है. वो ऐसे कि इन्हें शराब की लत लगी हुई थी, इसे पीना छोड़ा. लेकिन उनके लिए ऐसा करना बहुत आसान नहीं रहा. परिवार की मदद से सुनैना ने अपनी लाइफ को बदला. साथ ही कुछ प्रोफेशनल हेल्प भी ली. शराब की लत छुड़ाने को लेकर सुनैना कई बार मीडिया में खुलकर अपने विचार रख चुकी हैं. साथ ही फैन्स संग रोशन परिवार पर आई मुसीबतों के बारे में भी सुनैना ने कई बातें बताई हैं. 

सुनैना का छलका दर्द
हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनैना ने बताया कि जब पापा राकेश रोशन, भाई ऋतिक रोशन को लॉन्च करने वाले थे, तब वो कर्ज में डूब गए थे. घर, गाड़ी और ऑफिस तक उन्होंने गिरवी रख दिए थे. राकेश रोशन ने परिवार के लिए बहुत त्याग किए. 

एक्टिंग से जब डायरेक्शन में आए, तब फिल्ममेकर ने खुद का प्रोडक्शन हाउस का एक ब्रैंड बनाया. समय के साथ जो काफी कामयाब भी हुआ. बतौर डायरेक्टर राकेश ने आर्थिक रूप से काफी स्ट्रगल किया. फिर सुनैना और ऋतिक ने अपने करियर की शुरुआत की. 

News18 संग बातचीत में सुनैना ने रोशन परिवार के स्ट्रगल के बारे में बताया. सुनैना ने कहा- हम बहुत छोटे थे, ये सब कुछ समझने को लेकर, खासकर तब जब पापा ने अपने करियर की शुरुआत की थी. बतौर प्रोड्यूसर उन्होंने अपना घर दो बार गिरवी रखा. 'कहो न प्यार है' और 'खुदगर्ज' के दौरान तो उन्होंने घर के साथ गाड़ी और ऑफिस भी गिरवी रखा. उन्होंने लाइफ में काफी बड़े-बड़े रिस्क लिए, लेकिन हर बार सक्सेसफुल भी रहे. 

Advertisement

राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि घर और बाकी की चीजों को गिरवी रखने के बारे में बच्चों को नहीं पता था. सिर्फ पत्नी को इसके बारे में आइडिया था. ऋतिक को इस बारे में नहीं पता था, क्योंकि मैंने बताया ही नहीं था. घर इसलिए गिरवी रखा था, क्योंकि मुझे लगा था कि अगर पैसों की जरूरत पड़ेगी तो मैं ले लूंगा वरना ऐसे ही मैनेज करता रहूंगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement