scorecardresearch
 

शिरडी साईंबाबा के दर्शन करने निकले Rajiv Adatia, बहन Shilpa Shetty संग शेयर की फोटो

बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट राजीव अदातिया की शमिता शेट्टी मुंह बोली बहन हैं ऐसे ही शिल्पा शेट्टी को भी राजीव अपनी बहन मानते हैं, हाल ही में राजीव ने शिल्पा शेट्टी संग कुछ तस्वीरें शेयर कर फैंस को बताया कि वह शिल्पा के साथ शिरडी साईंबाबा के दर्शन करने निकल चुके हैं.

Advertisement
X
राजीव अदातिया निकले शिरडी साईंबाबा, शिल्पा शेट्टी संग शेयर की फोटो
राजीव अदातिया निकले शिरडी साईंबाबा, शिल्पा शेट्टी संग शेयर की फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजीव शिल्पा संग करेंगे दर्शन
  • राजीव ने शिल्पा संग शेयर की तस्वीर

शमिता शेट्टी और राजीव अदातिया के बीच गहरा भाई-बहन का रिश्ता है. शमिता और राजीव का ही नहीं ब्लकि राजीव और शिल्पा भी एक दूसरे को भाई बहन मानते हैं. शो से निकलने के बाद राजीव और शिल्पा दोनों ही शमिता का सपोर्ट करते नजर आते हैं.

एलिमिनेशन के बाद सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं राजीव

बिग बॉस 15 में राजीव अदातिया के एलिमिनेशन ने कई फैंस को निराश कर दिया था, क्योंकि राजीव शो के सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट थे. शो में राखी ब्रदर राजीव और शमिता का मजबूत रिश्ता फैंस को देखने को मिला. घर में कभी कभी राजीव ने शमिता को निराश भी किया है लेकिन घर से निकलने के बाद राजीव को शमिता का काफी सपोर्ट करते देखा गया है.

Babul Da Vehda Teaser: पंजाबी दुल्हन बनीं दिव्यांका त्रिपाठी, इमोशनल कर देगा विदाई सॉन्ग

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rajiv Adatia (@rajivadatia)

शिल्पा शेट्टी भी हैं राजीव की राखी बहन

राजीव की जितनी अच्छी दोस्ती शमिता से हैं उतनी ही अच्छी बॉन्डिंग उनकी शिल्पा शेट्टी से भी है. हाल ही में राजीव ने शिल्पा संग एक सेल्फी शेयर की है. जिसमें शिल्पा पिंक आउटफिट में नजर आ रही हैं. राजीव, शिल्पा के साथ शिरडी दर्शन करने निकल चुके हैं. तस्वीर शेयर करते हुए राजीव ने लिखा- 'अपनी बहन शिल्पा शेट्टी के साथ शिरडी के लिए निकल चुका हूं, ओम साईं राम.'

Advertisement

Ankita Lokhande संग Karanvir bohra की पार्टी, किया जबरदस्त डांस 

राजीव और शिल्पा दोनों करते हैं शमिता का सपोर्ट

इससे पहले राजीव ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शिल्पा शेट्टी के साथ एक वीडियो शेयर किया था जिसमें राजीव और शिल्पा डाइनिंग टेबल पर लजीज डिशेज एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे थे. यहां तक राजीव ने शमिता शेट्टी के सपोर्ट में एक पोस्ट शेयर किया जिसको शिप्ला ने भी अपने इंस्टा अकाउंट पर रिपोस्ट कर अपनी बहन का सपोर्ट किया था.

 

Advertisement
Advertisement