scorecardresearch
 

'कबाली' फेम डायरेक्टर Pa Ranjith का बॉलीवुड डेब्यू, 'Birsa Munda' पर बना रहे फिल्म

डायरेक्टर पा रंजीत को तमिल फिल्में सरपट्टा, परमबरई, मद्रास, रजनीकांत स्टारर कबाली और काला के लिए जाना जाता है. डायरेक्टर इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा- 'मैं अपनी पहली हिंदी फिल्म के लिए इससे बेहतर और कोई प्रोजेक्ट नहीं ढूंढ सकता था.'

Advertisement
X
रजनीकांत (कबाली फिल्म)-ब‍िरसा मुंडा की मूर्त‍ि
रजनीकांत (कबाली फिल्म)-ब‍िरसा मुंडा की मूर्त‍ि
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कबाली-काला के डायरेक्टर बनाने जा रहे हिंदी फिल्म
  • ब‍िरसा मुंडा के बायोप‍िक पर कर रहे काम

महात्मा गांधी, भगत सिंह जैसे भारत के स्वतंत्रता सेनान‍ियों पर अब तक कई फिल्में बन चुकी हैं. ब‍िरसा मुंडा का नाम भी ऐसे स्वतंत्रता सेनान‍ियों में आता है जिनका नाम झारखंड का ही नहीं बल्क‍ि पूरे आद‍िवासी समुदाय का गौरव है. जल्द ही ब‍िरसा मुंडा की कहानी भी बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. कबाली और काला जैसी फ‍िल्मों का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर-फ‍िल्ममेकर पा रंजीत, ब‍िरसा मुंडा बायोप‍िक से बॉलीवुड में अपने डायरेक्टोर‍ियल डेब्यू को तैयार हैं. 

पा रंजीत की बायोप‍िक मूवी साल 2022 के अंत तक बननी शुरू हो जाएगी. इसे शरीन मंत्री और किशोर अरोड़ा, नम: पिक्चर्स बैनर तले प्रोड्यूस करेंगे. ब‍िरसा मुंडा बायोप‍िक, उनकी जिंदगी पर आधार‍ित है. फिल्म की टीम ने ब‍िरसा मुंडा के जीवन को जानने और अपनी स्क्र‍िप्ट को फाइनल टच देने के लिए झारखंड और बंगाल में काफी समय ब‍िताया. 

Nawazuddin Siddiqui संग रोमांस करती दिखेंगी Avneet Kaur, उम्र के फासले पर कही ये बात

फिल्म मेकर्स ने कहा- 'यह एक्शन ड्रामा कुछ अनदेखे लोकेशंस पर शूट किए जाएंगे, और बड़े पर्दे पर ऐसे नजारे, घने जंगल दिखाए जाएंगे जो शायद पहले कभी नहीं देखा गया हो.'

कौन हैं ब‍िरसा मुंडा? 

ब‍िरसा मुंडा 19वीं सदी के वो जाबांज सिपाही हैं जो हाथ में तीर कमान लिए, बंदूकधारी ब्र‍िट‍िश से लोहा लेने में पीछे नहीं हटे. उनका नाम शहीदों में ग‍िना जाता है जिन्होंने अपने देश के लिए जान गंवाई. 

Advertisement

एकता कपूर के 'Lock Upp' पर कॉन्सेप्ट चोरी का आरोप, कोर्ट ने रिलीज पर लगाई रोक, पोस्टपोन होगा Kangana Ranaut का शो? 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Beemji (@ranjithpa)

बायोप‍िक के लिए एक्साइटेड हैं डायरेक्टर 

वहीं डायरेक्टर पा रंजीत को तमिल फिल्में सरपट्टा, परमबरई, मद्रास, रजनीकांत स्टारर कबाली और काला के लिए जाना जाता है. डायरेक्टर इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने इसपर कहा- 'मैं अपनी पहली हिंदी फिल्म के लिए इससे बेहतर और कोई प्रोजेक्ट नहीं ढूंढ सकता था. इस फिल्म की स्क्र‍िप्ट‍िंग और रिसर्च की प्रक्रिया बहुत ही शानदार रही. मैंने ब‍िरसा के जीवन से प्रेरणा ली है. स्क्रिप्ट‍िंग और रिसर्च के लिए प्रोड्यूसर्स के सब्र के लिए उनको धन्यवाद कहना चाहूंगा.' 


 

Advertisement
Advertisement