एक्ट्रेस अवनीत कौर ने अपने करियर की शुरुआत आठ साल की उम्र में की थी. यह डांस रिएलिटी शो 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर' में साल 2010 में नजर आई थीं. टीवी में दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने के बाद अवनीत कौर ने कैमियो रोल से फिल्मी दुनिया में कदम रखा. साल 2017 में फिल्म 'करीब करीब सिंगल' और साल 2019 में फिल्म 'मर्दानी' में यह नजर आईं. अब एक्ट्रेस अपनी फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' से बतौर लीड रोल डेब्यू करने जा रही हैं. यह इनकी पहली फिल्म होगी, जिसमें अवनीत कौर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.
फिल्म का निर्देशन साईं कबीर ने संभाला है. यह फिल्म उम्र के फासले और रोमांस को लेकर काफील शोर करती नजर आ रही है. अवनीत कौर इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग रोमांस करती नजर आने वाली हैं. 20 साल की अवनीत कौर ने एक इंटरव्यू में अपने से दोगुने बड़े स्टार संग रोमांस को लेकर खुलकर बात की. एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें रोमांटिक सीन किसी भी उम्र के व्यक्ति के साथ करने में कोई समस्या नहीं.
अवनीत ने रखी अपनी बात
हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में अवनीत कौर कहती हैं कि मेल और फीमेल स्टार में उम्र के फासले को मैं बुरी तरह नहीं लेती हूं. यह कोई समस्या नहीं. इससे पहले भी कई फिल्मों में ऐसा हुआ है. हर एक्टर की परफॉर्मेंस की सराहना हुई है. सच कहूं तो सभी को पॉजिटिव फीडबैक मिला है. कंगना मैम ने पहले ही कह दिया था कि यह फिल्म की जरूरत है और मैंने उसमें हांमी भरी थी.
20 साल की एक्ट्रेस अवनीत कौर ने खरीदी लग्जरी कार, कीमत इतने करोड़
मूवी स्टार बनने से पहले अवनीत कौर सोशल मीडिया पर गरदा उड़ाती नजर आती थीं. इनकी मिलियन्स में फैन फॉलोइंग थी. आज भी है. इस समय अवनीत के इंस्टाग्राम पर 29.5 मिलियन फैन्स हैं. अवनीत का मानना है कि सोशल मीडिया पर आपके चाहे जितने मर्जी फॉलोअर्स हों, इससे आपको बड़े प्रोजेक्ट या काम नहीं मिलता है. अवनीत को एक अच्छी फिल्म मिलने में तीन से चार साल लग गए.
कैजुअल से ग्लैमरस तक, कमाल के हैं टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर के लुक्स
अवनीत कहती हैं कि मैं चार साल पहले भी पॉपुलर थी. अगर आपको लाखों-करोडडों फॉलोअर्स की वजह से प्रोजेक्ट मिल भी जाता है तब भी आखिर में आपका टैलेंट ही आपके काम आता है. मैं लंबे वक्त तक फिल्म में काम करने के लिए परिश्रम किया है. मैं ऑडियन्स को दिखाना चाहती थी कि मैंने बहुत स्ट्रगल किया है. मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि मैं भी मौकों की तलाश में रहती हूं. मेरे अंदर भी टैलेंट है और इसी के दम पर अपनी पहचान बनाना चाहती हूं.