scorecardresearch
 

Raj Kummar Rao हुए भेदभाव का शिकार, फिल्मों से किए गए रिप्लेस, बताया कैसे छोटे शहर का होने पर मिले ताने

बॉलीवुड एक्टर राज कुमार राव को इंडस्ट्री में कई बार ताने सुनने पड़े थे. वो एक छोटे से शहर से आते हैं, इस वजह से कई बार वो जजमेंट्स का शिकार हुए और फिल्मों से भी रिप्लेस किए गए. लेकिन उन्होंने साथ ही इंडस्ट्री के अच्छे साइड को भी दिखाया, जिन्होंने एक्टर को लीड रोल्स दिए.

Advertisement
X
राज कुमार राव
राज कुमार राव

राजकुमार राव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. एक्टर ने अपनी मेहनत से पहचान बनाई है. लेकिन उनकी ये राह आसान नहीं थी. इंडिया टुडे से एक्सक्लुसिव बातचीत में उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्हें भेदभाव सहना पड़ा, कई बार फिल्मों से बिना वजह रिप्लेस किए गए. अपने अब तक के पूरे करियर में उन्होंने इंडस्ट्री के कई रंग देखे हैं. 

राजकुमार जल्दी ही दिव्यांग बिजनेसमैन श्रीकांत बोला की बायोपिक फिल्म 'श्रीकांत' में नजर आने वाले हैं. जैसे फिल्म की टैगलाइन में कहा गया है कि 'आ रहा है सबकी आंखें खोलने' वैसे ही राजकुमार ने बताया कि कैसे इंडस्ट्री में उनकी आंखें खुलती गई हैं. 

राजकुमार के साथ हुआ भेदभाव 

एक्टर बोले- शुरुआत में मुझे कई फिल्म्स में से रिप्लेस किया गया था क्योंकि कुछ बड़े एक्टर्स उन फिल्मों को करना चाहते थे. मुझे लगा था वाह सच में यहां ऐसा होता है. राजकुमार ने आगे बताया कि अपने बैकग्राउंड की वजह से उन्हें कई बार जजमेंट्स भी फेस करने पड़े हैं. वो बोले- फिल्मों में रिप्लेस तो किया ही जाता था, साथ ही कई लोग मुझे अलग तरह से भी देखा करते थे. क्योंकि मैं एक स्मॉल टाउन से आता हूं. तो वो मुझे भेदभाव की नजरों से देखते थे. वो सवाल तक करते थे कि मैं किसी फिल्म में लीड एक्टर कैसे हो सकता हूं. 

Advertisement

हालांकि इसी के साथ राजकुमार ने इंडस्ट्री के अच्छे पहलू की तरफ भी ध्यान खींचा और बताया कि यहां ऐसे भी लोग हैं जो आकर आपसे कहेंगे कि कोई बात नहीं अगर आप छोटे शहर से आते हैं. आप भले ही इंडस्ट्री के नहीं हैं, आउटसाइडर हैं. हम आपको लीड एक्टर बनाएंगे.

LSD से की थी शुरुआत

राजकुमार ने अपने करियर की शुरुआत लव सेक्स और धोखा (LSD) फिल्म से की थी. क्या राजकुमार शुरू से ही हटकर रोल्स करना चाहते थे या फिर कोई और प्लानिंग थी. इसके जवाब में एक्टर ने कहा- बिल्कुल, लव सेक्स और धोखा मेरी पहली फिल्म थी, मुझे शुरुआत में ही दिबाकर बैनर्जी और एकता कपूर के साथ काम करने का मौका मिला था, जिसका मैं आज भी शुक्रगुजार हूं. जाहिर है मेरे पास कोई भरमार नहीं थी फिल्मों की जिसमें से मैं चूज कर पाता कौन सी करनी है कौन सी नहीं. लेकिन हां शुरू से मैंने ये जरूर तय किया था कि ऐसी फिल्में ही करूंगा जहां मुझे अपनी लिमिट्स को चैलेंज करने का मौका मिले. 

मुझे हमेशा से कुछ अलग ही करना था. ये शायद हर फिल्म के साथ ना हो पाए, लेकिन मुझे खुद को हमेशा एक ही बॉक्स में फिट नहीं करना है. कुछ अलग करते रहना है. मुझे अच्छा लगता है अलग अलग तरह के रोल्स करना और मैं हर तरह के जॉनर से जुड़ना चाहता हूं. 

Advertisement

पैसों के लिए नहीं करूंगा फिल्में

राजकुमार ने बातचीत के दौरान कबूल किया कि बहुत से एक्टर्स सिर्फ पैसों के लिए भी कई फिल्मों को चूज करते हैं. लेकिन उन्होंने ऐसा आजतक नहीं किया है. इसलिए उन्हें अपनी जर्नी को लेकर कोई रिग्रेट्स नहीं हैं. एक्टर बोले- हां, मैंने एक दो फिल्में ऐसी की हैं जिन्हें मैं करने से इनकार कर सकता था. मैंने शुरुआत में उन्हें मना किया भी था. लेकिन फिर इमोशनल वजह से कर भी लिया. लेकिन मुझे इस बात का कोई मलाल नहीं है. 

राजकुमार की श्रीकांत फिल्म 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में उनके साथ अलाया एफ लीड रोल में हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement