वैलेंटाइन वीक चल रहा है. लवर्स के बीच ये महीना बेहद स्पेशल होता है. 8 फरवरी को प्रपोज डे है. अपने लव्ड वन्स को इस खास दिन कैसे प्रपोज करना है, बड़ा सवाल है. अपने दिल की बात पार्टनर तक कैसे पहुंचानी है इसका आइडिया आपको बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्मों से मिल सकता है.
अब इतनी सारी मूवीज में से किसके् प्रपोजल सीन को आप ट्राई कर सकते हैं, ये मुश्किल हम आपकी दूर करेंगे. कई मूवीज हैं जिनके रोमांटिक मोमेंट्स और प्रपोजल फैंस को इंस्पायर करते हैं. जानते हैं उन आइकॉनिक लव कंफेशन के बारे में जिन्होंने ऑडियंस के दिलों को छुआ.
जाने तू या जाने ना
फिल्म जाने तू या जाने ना सालों बाद भी लोगों की फेवरेट मूवी में काउंट होती है. जय-अदिति का प्यार, उनकी तकरार को लोगों ने काफी पसंद किया. अदिति को अपना बनाने के लिए जिस तरह जय एयरपोर्ट पर भागते हुए अपने प्यार का इजहार करता है, वो सीन आइकॉनिक बन पड़ा था. आप भी अपने लव्ड वन्स से यूं प्यार का इजहार कर सकते हैं.
कल हो ना हो
शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान की ये फिल्म प्यार और त्याग की मिसाल देती है. बेस्ट रोमांटिक मूवीज में इस फिल्म को गिना जाता है. अमन ने जिस तरह रोहित के नाम पर अपनी फीलिंग्स का इजहार किया था, वो सीन सबको इमोशनल कर गया था.
जन्नत
फिल्म जन्नत में इमरान हाशमी और सोनल चौहान की जोड़ी पसंद की गई थी. मूवी में एक्टर ने सोनल के किरदार को रोड के बीचों बीच प्रपोज किया था. फैंस के बीच आज भी ये सीन याद किया जाता है.
कॉकटेल
मूवी में सैफ अली खान और डायना पेंटी को साथ दिखाया गया. कैसे एक दूसरे से अलग होने के बावजूद वेरोनिका यानी दीपिका पादुकोण उन्हें साथ लाईं और उनके प्यार को मुकम्मल बनाया. ये सीन आज भी लोगों को भूलता नहीं है.
रॉकस्टार
फिल्म रॉकस्टार में रणबीर कपूर और नरगिस फाकरी की जोड़ी बनी थी. दोनों की अटूट जोड़ी, प्यार के लिए पैशन मूवी में सबने देखा. एक फनी सीन था जहां जनार्धन यानी रणबीर ने कूल दिखने के लिए नरगिस (हीर) को प्रपोज किया था. भले ही वो प्यार में रिजेक्ट हो गए थे. मगर ये सीन सबको याद रह गया.
बैंड बाजा बारात
अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह स्टारर ये मूवी हिट रही थी. दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया था. मूवी में रणवीर और अनुष्का वेडिंग प्लानर थे. उन्होंने एक दूसरे से वादा किया था कि काम के बीच प्यार को नहीं लाएंगे. लेकिन ऐसा कहां होने वाला था. दोनों साथ काम करते हुए प्यार में पड़े. लड़ाई झगड़ों के बीच दोनों का प्यार का इजहार करने का तरीका चेहरे पर मुस्कान दे जाता है.
वेक अप सिड
रणबीर कपूर और कोंकणा सेन की मूवी वेक अप सिड अपने यूनीक कंटेंट के लिए पसंद की गई. मूवी में कोंकणा ने रणबीर के लिए अपने प्यार का इजहार करते हुए मैगजीन में आर्टिकल लिखा था. पार्टनर को प्रपोज करने का ये असरदार तरीका है.