
प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड के लगभग हर स्टार के साथ काम किया है. पिछले साल उन्होंने राजकुमार राव के साथ फिल्म द व्हाइट टाइगर की थी. इस दौरान दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग बनी थी. 31 अगस्त को राजकुमार राव के बर्थडे पर प्रियंका ने एक्टर संग अपना एक मजेदार वीडियो साझा किया है. यह देखकर आप भी प्रियंका को देसी गर्ल कहने पर मजबूर हो जाएंगे.
वीडियो में प्रियंका और राजकुमार एक रेस्तरां में बैठकर मजेदार कन्वर्सेशन करते नजर आ रहे हैं. राजकुमार इसका वीडियो बना रहे हैं. इस दौरान एक्टर प्रियंका से पूछते हैं- आपको कौन सा हाजमोला सबसे ज्यादा पसंद है. यह सुन प्रियंका जोर से हंसने लगती हैं और कहती हैं- अलबेला, मेरा मतलब है चुलबुली.
पान नहीं पानपसंद है प्रियंका की च्वॉइस
इसके बाद राजकुमार अपना अगला सवाल पूछते हैं- आपको पान खाना पसंद है. इसके जवाब में एक्ट्रेस कहती हैं- मुझे पान से ज्यादा पानपसंद, पसंद है. यह सुन राजकुमार भी जोर जोर से हंसने लगते हैं.
प्रियंका की बिकिनी फोटो देखकर शरमा गईं परिणीति, बोलीं- इंस्टाग्राम पर फैमिली है

द व्हाइट टाइगर में राजकुमार संग साझा किया स्क्रीन
प्रियंका और राजकुमार ने रमीन बहरानी की फिल्म द व्हाइट टाइगर में जबरदस्त ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री साझा की थी. दोनों ने पति पत्नी का रोल निभाया था, जिसमें दोनों ही एक्टर्स एक्टिंग के मामले में एक-दूसरे को टक्कर देते नजर आए. फिल्म में आदर्श गौरव लीड रोल में थे.
Vogue मैग्जीन के लिए 11वीं बार प्रियंका चोपड़ा ने कराया फोटोशूट, ग्लैमरस लुक में आईं नजर
ये है एक्ट्रेस की अपकमिंग मूवीज
वहीं प्रियंका के वर्कफ्रंट पर जाएं तो एक्ट्रेस इन दिनों हॉलीवुड सीरीज सिटाडेल की शूटिंग कर रही हैं. उनके पास हॉलीवुड स्टार कीनू रीव्स के साथ मैट्रिक्स 4, मिंडी केलिंग के साथ एक रोमांटिक कॉमेडी, वेडिंग थीम्स रियलिटी शो, मां आनंद शीला की बायोपिक और फरहान अख्तर की बॉलीवुड मूवी जी ले जरा पाइपलाइन में है.